विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

IPL 2025: 'कृपया करके 26 तक इस काम को...', बीसीसीआई ने दिया सभी फ्रेंचाइजी टीमों को निर्देश

IPL 2025: पिछले दिनों आईपीएल स्थगित होने के बाद कई खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए हैं

IPL 2025: 'कृपया करके 26 तक इस काम को...', बीसीसीआई ने दिया सभी फ्रेंचाइजी टीमों को निर्देश
BCCI का लोगो
नयी दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया कि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप Final (WTC Fianl) में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को 26 मई तक रिलीज कर दें. ये तमाम क्रिकेटर प्ले-ऑफ राउंड का हिस्सा नहीं होंगे. टीमों को भेजे गए परामर्श में BCCI ने यह भी बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आईपीएल के बचे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसे पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण निलंबित कर दिया गया था.संघर्ष विराम की घोषणा के बाद आईपीएल को 17 मई से फिर से शुरू करने का फैसला किया गया. अब फाइनल अब तीन जून को होगा जिसे 25 मई को आयोजित होना था. इससे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं में टकराव हुआ.

Eng vs Ind: बीसीसीआई ने दिया था कोहली को यह बड़ा प्रस्ताव, लेकिन विराट ने कर दिया इनकार

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर सीएसए (दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट) सहित विदेशी बोर्डों के साथ बातचीत की. पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट संस्था ने 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के मद्देनजर नरमी नहीं दिखाई. यहां जिक्र करना होगा कि दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख टी20 लीग की सभी छह टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी के स्वामित्व वाली हैं. दक्षिण अफ्रीका को 31 मई को ब्रिटेन जाना है जबकि प्ले-ऑफ 29 मई से शुरू होंगे. और इसी तारीख से वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की घरेलू सफेद गेंद की श्रृंखला भी शुरू होगी.

बीसीसीआई ने टीमों को एक आधिकारिक संदेश में बताया, ‘दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को सोमवार 26 मई तक दक्षिण अफ्रीका लौटना ही होगा. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहेंगे.'

इस फैसल के बाद ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), रेयान रिकल्टन (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स), लुंगी एनगिडी (आरसीबी), एडेन मारक्रम (लखनऊ सुपर जायंट्स) सहित आठ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति उन टीमों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है जो प्ले-ऑफ की दौड़ में हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुल्डर को जल्दी ‘रिलीज' कर दिया है क्योंकि वे पहले ही बाहर हो चुके हैं और पूरी संभावना है कि मारक्रम को भी लीग चरण के बाद रिलीज किया जा सकता है क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स के प्ले-ऑफ में पहुंचने की संभावना नहीं है. लेकिन यानसेन ने पंजाब किंग्स के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और यही बात मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रेयान रिकल्टन पर भी लागू होती है. स्टब्स दिल्ली कैपिटल्स के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और गुजरात टाइटन्स के लिए तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी. गुजरात टाइटन्स को फॉर्म में चल रहे जोस बटलर की सेवाओं की भी कमी खलेगी जो इंग्लैंड के लिए खेलने के मद्देनजर प्ले-ऑफ से बाहर होने वाले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com