विज्ञापन

IPL 2025: गौतम गंभीर या केविन पीटरसन नहीं बल्कि इस दिग्गज के चलते बदला केएल राहुल का खेल, विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

Delhi Capitals, KL Rahul: केएल राहुल ने खुलासा किया है कि आईपीएल में उनका एक नया अप्रोच है क्योंकि "जो टीम अधिक चौके और छक्के लगाती है, वह मैच जीत जाती है."

IPL 2025: गौतम गंभीर या केविन पीटरसन नहीं बल्कि इस दिग्गज के चलते बदला केएल राहुल का खेल, विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा
KL Rahul: केएल राहुल ने बताया है कि उन्होंने अपनी अप्रोच में बदलाव की है.

KL Rahul in IPL: केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में अपनी देरी से एंट्री के बाद धूम मचाने के लिए लंबा इंतजार नहीं किया है. वह दिल्ली कैपिटल्स के पहले दो मैचों में पितृत्व अवकाश पर थे. वापसी के बाद उन्होंने अपने पहले मैच में उन्होंने पांच गेंदों पर 15 रन बनाए और शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 51 गेंदों पर मैच जीतने वाली 77 रन की पारी खेली. यह उनका एक नया अप्रोच है क्योंकि "जो टीम अधिक चौके और छक्के लगाती है, वह मैच जीत जाती है."

आईपीएल 2019 के बाद से, राहुल ने एक सीजन के लिए स्ट्राइक रेट के मामले में 138.8 से ऊपर का स्कोर नहीं किया है. इसमें 129.34 (2020) और 113.22 (2023) की गिरावट भी शामिल है, जबकि उन्होंने 2023 को छोड़कर हर सीजन में 520 से 670 रन बनाए हैं, जब उन्होंने सिर्फ नौ मैच खेले थे. कप्तानी से मुक्त होने (लखनऊ सुपर जायंट्स में) और दिल्ली कैपिटल्स के साथ सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर रहने से उन्हें आजादी मिली है.

राहुल ने जीत के बाद आईपीएलटी20डॉटकॉम पर अपनी टीम के मेंटॉर केविन पीटरसन के साथ बातचीत में कहा,"मैंने पिछले एक साल में अपने सफेद गेंद के खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. अभिषेक नायर को बहुत-बहुत धन्यवाद. जब से वह भारतीय टीम में आए हैं, मैंने उनके साथ बहुत काम किया है. हमने मेरे सफेद गेंद के खेल और मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं, इस बारे में बात करते हुए घंटों साथ बिताए हैं. हमने मुंबई में घंटों साथ काम किया और कहीं न कहीं मुझे सफेद गेंद वाली क्रिकेट खेलने में मजा आया."

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी यह देखने को मिला, जिसे भारत ने जीता. राहुल को विकेटकीपर और फिनिशर के रूप में चुना गया और उन्होंने चार में तीन बार नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 97.90 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए. 140 रन में पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे.

वह इस आईपीएल में पहले ही आठ चौके और चार छक्के लगा चुके हैं और अगर यह रुझान नहीं बदलता है, तो वह अपने पिछले सीजन में लगाए गए 45 चौकों और 19 छक्कों से कहीं आगे निकल जाएंगे, जो एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के साथ एक बहुचर्चित, बहुत ही सार्वजनिक चर्चा के साथ समाप्त हुआ.

गोयनका ने सीजन के बाद कहा कि वह उन खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहते हैं जिनकी "जीतने की मानसिकता हो". राहुल को बरकरार नहीं रखा गया. उन्‍होंने बाद में कहा कि वह अपनी टीम से "प्यार, देखभाल और सम्मान" पाना चाहते हैं, और वह "नई शुरुआत करना चाहते हैं".

राहुल जो एक बार "स्ट्राइक रेट को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है" कहने के लिए आलोचनाओं का शिकार हुए थे, उन्‍होंने पीटरसन से कहा,"मुझे लगता है कि मैं कहीं न कहीं बाउंड्री और छक्के मारने का मजा खो चुका हूं. मैं खेल को बहुत आगे तक ले जाना चाहता था और यह बात किसी तरह मेरे दिमाग में बैठ गई. लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है कि मुझे वापस जाना होगा. क्रिकेट बदल गया है और टी20 क्रिकेट, विशेष रूप से केवल बाउंड्री मारने के बारे में है. जो टीम ज्यादा बाउंड्री और छक्के मारती है, वह मैच जीत जाती है."

"तो अब मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने लगा हूं. मैं मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, इसे आगे ले जाने या इस तरह की किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहा हूं. बस गेंद को देखो और आक्रामक होने की कोशिश करो और गेंदबाज और विपक्षी टीम पर दबाव डालो और सिर्फ़ बाउंड्री मारने का मजा लो."

यह भी पढ़ें: क्या RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: क्या आईपीएल में ना खेलने से आई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट? राशिद लतीफ़ ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com