
Bumrah is ready to come back: टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमारह (Jasprit Bumrah) के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. बुमराह आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. बुमराह कमर की चोट के कारण इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से ही सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन हाल ही में बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीए) में कई दिन पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरने के बाद बुमराह को फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है. इसके बाद अब बुमराह आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. और बुमराह का टीम से जुड़ना साथी खिलाड़ियों और टीम को बूस्ट करने वाली खबर है क्योंकि मुंबई का हाल बहुत ही बेहाल चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
विवियन रिचर्ड्स ने वर्तमान क्रिकेट के इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'मैल्कम मार्शल'
मुंबई इंडियंस ने पोस्ट शेयर कर कहा, 'लॉयन इज बैक'
बुमराह इस साल जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. अब जबकि बुमराह की चोट में खासा सुधार हुआ था,लेकिन सूत्रों ने कहा था कि वापसी से पहले बुमराह को दो मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यह साबित करने के बाद बुमराह 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे.
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है आईपीएल में
बुमराह ने अभी तक आईपीएल में खेले 133 मैचों में 22.52 के प्रभावी औसत से 165 विकेट चटकाए हैं. ऐसे समय जब मुंबई के प्रदर्शन में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. और पिछले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, तो ऐसे में बुमराह की वापसी टीम को खासा कॉन्फिडेंस प्रदान करेगी. मुंबई की शुरुआत मेगा इवेंट में बहुत खराब रही है. और उसने शुरुआती चार में से तीन मैच गंवाए हैं. खासकर गुजरात के खिलाफ जो 12 रन की हार शुक्रवार को हुई, वह इंडियंस के करोड़ों फैंस को बहुत ही ज्यादा चुभ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं