विज्ञापन

IPL 2025: विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि कीरोन पोलार्ड ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट का Legend

Kieron Pollard Big Statement on Rohit Sharma: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में सबकी नजरें रोहित शर्मा पर होंगी.

IPL 2025: विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि कीरोन पोलार्ड ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट का Legend
Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड ने रोहित शर्मा को क्रिकेट का Legend बताया है.

Kieron Pollard called Rohit Sharma legend of game: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में सबकी नजरें रोहित शर्मा पर होंगी. रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल 2025 में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में मुंबई के पिछले मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया गया था. इकाना में जब मुंबई के कप्तान टॉस के दौरान आएंगे तो देखना मजेदार होगा कि रोहित मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं या नहीं.

वहीं लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले मुंबई के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की खराब शुरुआत को तूल नहीं देते हुए कहा कि कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर इस दिग्गज बल्लेबाज का आकलन नहीं किया जाना चाहिए. मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान रोहित ने अब तक तीन मैचों में 0 ,8 और 13 रन बनाये हैं.

पोलार्ड ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले कहा,"रोहित का नाम इतिहास में, रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज है. वह खेल का लीजैंड है. कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर उसका आकलन नहीं होना चाहिए."

पोलार्ड ने कहा कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उन पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,"कई बार आप रन नहीं बना पाते. एक खिलाड़ी के तौर पर वह अपने खेल का मजा ले रहा है और उस पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए." उन्होंने कहा,"मुझे यकीन है कि वह एक बड़ी पारी खेलेगा और हम उसकी तारीफों के पुल बांधते दिखेंगे. फिर हम किसी नये गर्म मुद्दे पर बात करेंगे."

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद पिच की आलोचना की थी लेकिन पोलार्ड पिच की बहस में नहीं पड़ना चाहते. उन्होंने कहा,"मैं क्यूरेटर नहीं हूं लेकिन हमारा मानना है कि हालात जो भी हों, उसके अनुकूल ढलना होता है. आपको हर तरह के हालात में खेलना आना चाहिए." उन्होंने कहा,"पिचों की प्रकृति हमारे नियंत्रण में नहीं है. आप हर तरह के हालात में अच्छा खेलकर ही विश्व स्तरीय या लीजैंड बनते हैं."

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IPL 2025 LSG vs MI: बल्लेबाज उगलेंगे आग या फिर गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें क्या असर दिखाएगी इकाना की पिच

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता ने CSK, MI, LSG, RR, SRH को एक साथ छोड़ा पीछे, प्वाइंट टेबल में मची उथल पुथल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: