विज्ञापन

विवियन रिचर्ड्स ने वर्तमान क्रिकेट के इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'मैल्कम मार्शल'

Vivian Richard on Who is Next Malcolm Marshall of world cricket: सर विवियन रिचर्ड्स ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट का दूसरा मैल्कम मार्शल मानते हैं.

विवियन रिचर्ड्स ने वर्तमान क्रिकेट के इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'मैल्कम मार्शल'
Vivian Richard react on Who is Next Malcolm Marshall of world cricket: 

Vivian Richard on Who is Next Malcolm Marshall of world cricket:  सर विवियन रिचर्ड्स ने वर्तमान क्रिकेट से उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे देखकर उन्हें खतरनाक पूर्व दिग्गज गेंदबाज  मैल्कम मार्शल  की याद आती है. बता दें कि  मैल्कम मार्शल  दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज रहे हैं. 70s-80s और शुरुआती 90s के दशक में मैल्कम मार्शल की गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल हुआ करती थी. उनके जैसा गेंदबाज आजतक विश्व क्रिकेट को नहीं मिला है ,लेकिन अब दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे विवियन रिचर्ड्स ने वर्तमान क्रिकेट से उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे देखकर उनको मैल्कम मार्शल की याद आती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Cyrus Says के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए विवियन रिचर्ड्स ने उस गेंदबाज के बारे में अपनी राय दी है. विवियन ने भारत के जसप्रीत बुमराह की तुलना मैल्कम मार्शल  से की है. Cyrus Says के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए विवियन रिचर्ड्स ने कहा,  "बुमराह मुझे मैल्कम मार्शल के जैसे खतरनाक लगते हैं. उनकी तेज गेंदबाजी मुझे मैल्कम मार्शल की याद दिलाती है.' मैल्कम मार्शल ने अपने टेस्ट करियर में 81 मैच खेले और कुल 376 विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने 136 वनडे मैच खेले और इस दौरान उनके खाते में 157 विकेट दर्ज हुए हैं .

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: icc on X

बता दें कि मार्शल 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज थे. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर क्लाइव लॉयड ने मार्शल को लेकर कहा था कि, "मैल्कम एक विशेष क्रिकेटर थे, वास्तव में मुझे कहना होगा कि वह एक 'अतिरिक्त-विशेष क्रिकेटर' थे. उन्होंने अपने साथ तीन अन्य महान तेज गेंदबाजों के साथ विकेट लिए - इसलिए कई मायनों में विकेट 'साझा' हुए, फिर भी उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में एक कमाल का रिकॉर्ड बनाया." मैल्कम मार्शन ने साल  1978 में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था, उन्होंने 408 प्रथम श्रेणी मैचों में 19 रन प्रति विकेट की शानदार औसत से 1,651 विकेट हासिल किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: