विज्ञापन

IPL 2025: किसके नाम है आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड, टॉप-10 में है सिर्फ दो भारतीय

IPL Fastest Hundred: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज है.

IPL 2025: किसके नाम है आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड, टॉप-10 में है सिर्फ दो भारतीय
Chris Gayle: क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

IPL Fastest Hundred: आईपीएल  2025 की शुरुआत में अब अधिक समय नहीं रह गया है. 22 मार्च से सीजन की शुरुआत होनी है और एक बार फिर फैंस को कुछ आतिशी पारियां देखने को मिलेंगी. इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट में अब तक कुछ सबसे विस्फोटक पारियों का मंच रहा है, जिसमें कुछ तेज शतक भी शामिल हैं. हालांकि, इनमें से कोई भी आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल की 30 गेंदों में खेली गई 100 रन की पारी से तेज नहीं है. गेल का यह शतक आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक है. गेल का इस मैच में तूफान रहा था. उन्होंने 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे और नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी.

क्रिस गेल का आया था तूफान

आईपीएल 2013 सीजन में बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करने उतरे क्रिस गेल की पारी के दम पर आरसीबी ने 263 रनों का स्कोर खड़ा किया था. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया था और 102 मिनट तक वह मैदान पर रहे थे. क्रिस गेल की बल्लेबाजी का आलम यह था कि पुणे के पांच गेंदबाजों ने 12 से अधिक की इकॉनमी से रन खर्च किए थे. गिल ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे. गेल की बल्लेबाजी के दम पर बेंगलुरु ने यह मुकाबला 130 रनों से जीता था.

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक

क्रिस गेल

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 अप्रैल 2013 को गेल के बल्ले ये आई यह पारी आईपीएल इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक रही और आज तक कोई भी गेल के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है.

यूसुफ़ पठान

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर यूसुफ़ पठान हैं. यूसुफ़ पठान ने 2010 में मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है.

डेविड मिलर

डेविड मिलर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मोहाली में सिर्फ 38 गेंदों में शतक जड़ा था. मिलर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड लीग इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने पिछले साल बेंगलुरु के लिए 39 गेंदों में शतक जड़ा था.

विल जैक्स

विल जैक्स आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 41 गेंदों में शतक जड़ा था. पिछले साल उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ यह शतक जड़ा था.

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

खिलाड़ी का नामगेंदसाल
क्रिस गेल302013
यूसुफ़ पठान372010
डेविड मिलर382013
ट्रेविस हेड392024
विल जैक्स412024
एडम गिलक्रिस्ट422008
एबी डिविलियर्स432016
डेविड वॉर्नर432017
सनथ जयसूर्या452008
मयंक अग्रवाल452020

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के फाइनल के इस रिकॉर्ड को देखकर सर पकड़ लेंगी बाकी टीमें, शायद ही कोई कर पाए ऐसा

यह भी पढ़ें: क्या सचमुच सर्वश्रेष्ठ है नसीम-शाहीन-हारिस की तिकड़ी? मोइन अली के बयान ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: