विज्ञापन

IPL 2025: विराट कोहली या क्रिस गेल, 399 टी20 मैचों के बाद किसने बनाए हैं सबसे अधिक रन, किसका रिकॉर्ड है दमदार

Chris Gayle vs Virat Kohli: विराट कोहली जब कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर कदम रखेंगे, तो वह एक खास कीर्तिमान अपने नाम करेंगे. यह कोहली के करियर का 400वां टी20 मुकाबला होगा.

IPL 2025: विराट कोहली या क्रिस गेल, 399 टी20 मैचों के बाद किसने बनाए हैं सबसे अधिक रन, किसका रिकॉर्ड है दमदार
Chris Gayle vs Virat Kohli: 399 टी20 मैचों के बाद, क्रिस गेल की तुलना में विराट कोहली कहां खड़े हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होनी है. विराट कोहली के लिए यह मुकाबला काफी खास होगा क्योंकि यह उनके टी20 करियर का 400वां मुकाबला है. विराट कोहली 400 टी20 मैच खेलने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी होंगे. रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने अभी तक यह कीर्तिमान हासिल किया है. विराट कोहली को व्हाइट बॉल क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर माना जाता है. जबकि क्रिस गेल का प्रदर्शन सफेद गेंद के खिलाफ कैसा है, यह किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि 399 टी20 मैचों के बाद, क्रिस गेल की तुलना में विराट कोहली कहां खड़े हैं.

399 मैचों के बाद क्रिस गेल के आंकड़े

क्रिस गेल ने 399 मैचों की 391 पारियों में 38.18 की औसत से 13098 रन बनाए थे. इस दौरान वो 48 बार नॉट-आउट रहे थे. जबकि उन्होंने 22 शतक और 80 अर्द्धशतक लगाए थे, जबकि 27 मैचों पर वो शून्य पर आउट हुए थे. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 175 रन का रहा था. उनका सर्वोच्च स्कोर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आया था. गेल ने यह पारी 23 अप्रैल 2013 में खेली थी. क्रिस गेल अपने 399 मैचों तक करीब दो दर्जन टीमों के लिए खेले थे. जबकि 400 मैचों के बाद क्रिस गेल ने 392 पारियों में 13152 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 38.23 का रहा. अपने 400वें टी20 में गेल ने अर्द्धशतक जड़ा था. उन्होंने 54 रनों की पारी खेली थी.

ऐसा हैं विराट कोहली के आंकड़े

बात अगर विराट की करें तो 399 मैचों के बाद किंग कोहली के 12886 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 382 पारियों में 41.43 की औसत और 134.20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 9 शतक और 97 अर्द्धशतक बनाए हैं. विराट कोहली 71 बार नॉट-आउट गए हैं. जबकि 18 बार कोहली को शून्य के स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा है. कोहली अभी तक सिर्फ पांच टीमों के लिए टी20 मैच खेले हैं.

400 टी20 के बाद सबसे अधिक रन

बता दें, 400 टी20 मुकाबलों के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अभी दूसरे स्थान पर हैं. इस स्थान पर पहले पायदान पर क्रिस गेल हैं. उम्मीद नहीं है कि कोहली गेल को पीछे छोड़ पाएंगे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एलेक्स हेल्स हैं. हेल्स के नाम 400 टी20 के बाद 11214 रन हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस के नाम 11102 रन हैं और जेम्स विंस के नाम 11102 रन हैं.

ऐसा करने वाले होंगे तीसरे खिलाड़ी

विराट कोहली अगर कोलकाता के खिलाफ 38 रन और बनाते हैं तो वह आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम अभी 31 पारियों में 962 रन हैं. जबकि कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 28 पारियों में 1093 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 34 पारियों में 1070 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 KKR vs RCB Pitch Report: क्या असर दिखाएगी ईडन गार्डन्स की पिच, चौकों-छक्कों की होगी बरसात या गेंदबाज दिखाएंगे जलवा?

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इतिहास रचने की कगार पर खड़े विराट कोहली, निशाने पर होंगे दो महारिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: