विज्ञापन

IPL 2025: लगभग आधा आईपीएल खत्म हुआ, लेकिन इन 5 करोड़पति खिलाड़ियों ने नहीं खेला एक भी मैच

IPL 2025: वजह चाहे कुछ भी हो, लेकिन यह बहुत ही अजीब सी बात है कि इतनी मोटी फीस चुकाने के बावजूद कुछ खिलाड़ी XI में जगह नहीं पा सके

IPL 2025: लगभग आधा आईपीएल खत्म हुआ, लेकिन इन 5 करोड़पति खिलाड़ियों ने नहीं खेला एक भी मैच
India Premier League: मयंक यादव लखनऊ टीम से जुड़ चुके हैं. अब देखने की बात होगी कि वह कब खेलते हैं
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) ने लगभग अपना आधा सफर तय कर लिया है. जिस स्तर की क्रिकेट मेगा इवेंट में खेली जा रही है, उसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, तो वहीं पिछले साल नीलामी में कुछ खिलाड़ियों को मिली खासी मोटी रकम की भी खासी चर्चा रही थी. बहरहाल, इस बार जहां कुछ खिलाड़ियों ने मिली रकम को अभी तक प्रदर्शन से सही ठहराया है, तो कुछ की बुरी तरह हवा निकल गई है. लेकिन इन सबके बीच यहां ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो मोटा पैसा लेने के बावजूद अभी तक मैदान पर ही नहीं उतरे. अब फिर चाहे इसकी वजह उनका चोटिल होना रहा है, खराब फिटनेस, टीम संयोजन या फिर कोई और कारण. वास्तव में कई महंगे खिलाड़ियों को अभी भी इस सीजन में पहला मैच खेलना बाकी है. चलिए आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कम से दो करोड़ या इससे ज्यादा की रकम मिली, लेकिन इन्हें अभी भी पहला मैच खेलना है

1. मयंक यादव (11 करोड़)

साल 2024 के संस्करण में इस पेसर ने अपनी गति से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. मयंक ने 150 किमी/घंटा की रफ्तार से बॉलिंग की थी, तो वह लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे. चार मैच खेलने के बाद वह भारत के लिए डेब्यू करने में भी सफल रहे. मयंक की क्षमता को देखते हुए लखनऊ ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन चोट ने अभी तक उन्हें सक्रिय क्रिकेट से दूर ही रखा है. वैसे अच्छी बात यह है कि वह टीम से जुड़ गए हैं और जल्द ही खेलते दिखाई पड़ सकते हैं. निश्चित रूप से मयंक की वापसी लखनऊ के लिए वरदान साबित हो सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

2. टी. नटराजन (10.75 करोड़)

तीखी यॉर्कर के लिए प्रसिद्ध लेफ्टी पेसर ने पिछले साल हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वह 19 विकेट चटकाकर उसके सबसे सफल बॉलर रहे थे. असर दिखा और दिल्ली ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पर हैरानी की बात है कि इस सीजन में अभी भी उन्हें पहला मैच खेलना बाकी है. माना जा रहा है कि नटराजन शत-प्रतिशत फिट नहीं हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

3. जैकब बीथल (2.60 करोड़)

इंग्लिश ऑलराउंडर को आरसीबी ने खरीदा था. वह इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेटों में जोरदार प्रदर्शन के बाद निगाहों में चढ़े थे. लेफ्टी बैटर-स्पिनर ने आखिरी मुकाबला इस साल भारत के खिलाफ नागपुर में खेला था. आरसीबी ने अभी तक 8 में से 5 मैच जीते हैं, लेकिन प्रबंधन ने विदेशी खिलाड़ियों में लिविंगनस्टोन और रोमारियो शेफर्ड पर भरोसा किया है.

4. गेराल्ड कोएटजी (2.4 करोड़)

इस दक्षिण अफ्रीकी पेसर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा था. वजह यह थी कि पिछले साल उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए उम्दा प्रदर्शन किया था. तब कोएटजी ने 10 मैचों में 13 विकेट लिए थे, लेकिन अभी तक उन्हें गुजरात इलेवन में जगह नहीं मिली है. गुजरात ने 7 में से अभी तक 5 जीत दर्ज की है. और जो संयोजन उसका बन पड़ा है, लगता नहीं कि प्रबंधन इससे आगे छेड़छाड़ करने जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

5.रहमनुल्लाह गुरबाज (2 करोड़)

अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज केकेआर के साथ साल 2023 से हैं. और मेगा ऑक्शन में फिर से उन्हें दो करोड़ रुपये में लिया गया. पिछलो दो सीजन में सभी 14 मैच खेलने के बावजूद इस साल उन्हें एक भी मैच नहीं मिला है. केकेआर ने क्विंटन डिकॉक को प्राथमिकता दी है, जिन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. और जब तक डिकॉक की खराब फॉर्म नहीं आती, गुरबाज का खेलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: