विज्ञापन

IPL 2025: "11 सालों के बाद..." भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Bhuvneshwar Kumar emotional post for Sunrisers Hyderabad: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को अलविदा कह दिया, इस फ्रेंचाइजी में एक दशक से अधिक समय बिताने के बाद और अपनी पूर्व आईपीएल टीम को "अविस्मरणीय और यादगार" यादों के लिए धन्यवाद दिया.

IPL 2025: "11 सालों के बाद..." भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने पर लिखा इमोशनल पोस्ट
Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Bhuvneshwar Kumar post for Sunrisers Hyderabad: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को अलविदा कह दिया, इस फ्रेंचाइजी में एक दशक से अधिक समय बिताने के बाद और अपनी पूर्व आईपीएल टीम को "अविस्मरणीय और यादगार" यादों के लिए धन्यवाद दिया. भुवनेश्वर आईपीएल 2025 नीलामी के दूसरे दिन कैप्ड गेंदबाजों की सूची में शामिल थे, क्योंकि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आरसीबी के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी करेंगे, जिस फ्रेंचाइजी का उन्होंने 2009 और 2010 के अभियानों में प्रतिनिधित्व किया था.

भुवनेश्वर ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बिताए अपने समय का एक संकलन वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया,"सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 11 अविश्वसनीय सालों के बाद, मैं इस टीम को अलविदा कहता हूं. मेरे पास बहुत सी अविस्मरणीय और यादगार यादें हैं. एक चीज़ जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकता, वह है प्रशंसकों का प्यार जो शानदार रहा है! आपका समर्थन निरंतर रहा है. मैं इस प्यार और समर्थन को हमेशा अपने साथ रखूंगा."

भुवनेश्वर ने 2009 में आरसीबी के साथ अपना आईपीएल सफ़र शुरू किया, लेकिन अब बंद हो चुकी पुणे वॉरियर्स में जाने से पहले अपने पहले दो सीज़न में नहीं खेले. टीम के साथ तीन सीज़न बिताने के बाद, उन्होंने 2014 में सनराइजर्स में जाने का फ़ैसला किया, जहां उन्होंने एक दशक से ज़्यादा समय तक टीम का प्रतिनिधित्व किया और टीम के सर्वकालिक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने लीग में 176 मैच खेले हैं और 181 विकेट अपने नाम किए हैं.

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सत्र में दमखम दिखाने वाले अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन सहित अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा. कमिंस की अगुवाई वाली टीम उन खिलाड़ियों को अच्छी कीमत पर हासिल करने में सफल रही जिन्हें वे चाहते थे. उनमें ईशान किशन (11.25 करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (10 करोड़ रुपये), हर्षल पटेल (आठ करोड़ रुपये) और एडम जंपा (2.40 करोड़ रुपये) शामिल है. उनके पास भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा बैकअप भी है और जंपा के साथ राहुल चाहर एक और प्रभावी लेग-स्पिन विकल्प हैं.

आईपीएल नीलामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, इशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट , ब्रायडन कार्से, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com