विज्ञापन
This Article is From May 12, 2024

IPL 2024: "आप अहंकार नहीं कर सकते..." रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव पर जमकर भड़के वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की आईपीएल 2024 मैच में सेट होने में बहुत अधिक समय लेने और फिर बिना कोई महत्वपूर्ण योगदान दिए अपना विकेट गंवाने के लिए आलोचना की.

IPL 2024: "आप अहंकार नहीं कर सकते..." रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव पर जमकर भड़के वीरेंद्र सहवाग
Virender Sehwag: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव पर जमकर भड़के वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (एमआई) की बल्लेबाजी जोड़ी रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की आईपीएल 2024 मैच में सेट होने में बहुत अधिक समय लेने और फिर बिना कोई महत्वपूर्ण योगदान दिए अपना विकेट गंवाने के लिए आलोचना की. बता दें, कोलकाता और मुंबई के बीच मैच को बारिश के चलते 16 ओवरों का कर दिया गया था. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए.  इसके जवाब में मुंबई ने 8 विकेट के नुकासन पर 139 रन बनाए. मुंबई के लिए रोहित ने  24 गेंदों में 19 रन बनाए, जबकि स्काई 14 गेंदों में 11 रन बनाने में सफल रहे.

वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी को लेकर क्रिकबज पर कहा,"जो भी अच्छी गेंदबाजी करता है, बस उसे खेलो. अगर दो विकेट नहीं गिरे होते, तो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मैच एक ओवर पहले खत्म कर सकते थे. वैभव अरोड़ा, मिशेल स्टार्क, आंद्रे रसल और हर्षित राणा को वैसे भी गेंद डालनी थी, अगर उन्होंने स्पिनरों को खेला और विकेट नहीं गंवाए, उन्होंने मैच जीत लिया होता. जब आप बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो आप अहंकार नहीं कर सकते."

पहली पारी में दो विकेट जल्दी गिरने से कोलकाता को मैच की शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण लड़खड़ा गया और बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर मुख्य भूमिका में रहे. नीतीश राणा, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह सभी ने छोटे लेकिन विस्फोटक योगदान देकर कोलकाता का स्कोर 157/7 कर दिया.

जवाब में, तिलक वर्मा के 17 गेंदों पर 32 रन व्यर्थ गए क्योंकि हार्दिक पांड्या, टिम डेविड और नेहाल वढेरा के साथ मध्य क्रम में कोई वास्तविक योगदान नहीं था, सभी ने मिलकर पांच रन बनाए. नमन धीर की 6 गेंदों पर 17 रनों की पारी ने प्रशंसकों को उम्मीद की किरण दिखाई, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि एमआई केवल 139 रन ही बना सकी.

सहवाग ने निष्कर्ष निकाला,"नमन धीर अंत में आए और दो छक्के और एक चौका लगाया; अगर उस समय रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सेट होते, तो उन्होंने 5 गेंदों पर चौके लगाए होते. आप रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं, लेकिन कम से कम अगर आप गेंदबाज का सम्मान नहीं कर सकते तो गेंद का सम्मान करें. जिस गेंद पर रोहित शर्मा आउट हुए वह कमजोर गेंद नहीं थी. इसमें कोई शक नहीं कि रोहित और सूर्यकुमार महान खिलाड़ी हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अच्छी गेंदें भी मारनी चाहिए."

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "पार्टियों पर नहीं बल्कि..." वसीम अकरम ने पृथ्वी शॉ को बताया कैसे टीम इंडिया में मिलेगी दोबारा एंट्री

यह भी पढ़ें: IPL 2024: रिकी पोंटिंग ने बताया, RCB के खिलाफ अहम मैच में कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com