
आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला बुधवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने. हैदराबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी अनुकूल थी कि जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस जैसे दिग्गज गेंदबाजों की भी जमकर पिटाई हुई. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने भी 200 से अधिक का स्कोर किया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने मिलकर 523 रन बनाए, जो किसी आईपीएल मैच में बने सबसे अधिक रन है. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 38 छक्के लगाए और यह आईपीएल के इतिहास में किसी मैच में लगे सबसे अधिक छक्के हैं. वहीं इस मैच पर टिप्पणी करते हुए, पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जुनैद खान ने आईपीएल का मजाक उड़ाया और कहा कि जिस पिच पर मैच हुआ था वह पाटा थी और बाउंड्री लाइन छोटी थी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 277 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. हैदराबाद की पारी के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक्स पर लिखा,"सपाट पिच, छोटी बाउंड्री, तेज आउटफील्ड. इसे आईपीएल कहा जाता है. 278 का लक्ष्य."
Flat pitches, small boundaries, quick outfield. This is called IPL
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) March 27, 2024
A target of 278 😲 #MIvsSRH #IPL2024
वहीं हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की आतिशी पारी के दम पर 200 से अधिक रन बनाए. हालांकि, मुंबई इंडियंस आखिरी में 31 रनों से मैच हार गई. वहीं मैच के बाद जुनैद खान ने एक अन्य पोस्ट में लिखा,"श्रेय विकेट को जाता है. केवल 40 ओवर में 523 रन, केवल 8 विकेट गिरे. क्या यह वास्तविक क्रिकेट है या यह स्टिक क्रिकेट है?."
Credit goes to the wicket. 523 runs in just 40 overs with only 8 wickets fallen.
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) March 27, 2024
Is this actual cricket or is it stick cricket??#MIvsSRH#IPL2024
राजवी गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने सभी को हैरान कर दिया. हैदराबाद ने शुरुआत के 10 ओवरों में 148 रन बटोरे. इसके बाद हैदाराबाद के लिए आखिरी में हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वहीं हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई. वहीं इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला. हालांकि, जब वो आउट हुए तो मुंबई इंडियंस रन चेज में पिछड़ गई. मुंबई इंडियंस इस रन रेज में शुरुआत से बनी हुई थी क्योंकि उसने भी 10 ओवरों में 141 रन बना लिए थे. आख़िरकार, मुंबई इंडियंस 20 ओवर में पाच विकेट के नुकलान पर 246 रन बनाने में सफल हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं