विज्ञापन
9 months ago

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होम ग्राउंड पर हुए मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे और बेंगलुरु को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बेंगलुरु ने विराट कोहली की 77 रनों की पारी के दम पर 4 गेंद रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया. विराट कोहली को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. (Scorecard)

IPL 2024 Match Between Punjab Kings and Royal Challengers Bengaluru, Straight from M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru

बेंगलुरु ने चार विकेट से मैच जीता...दिनेश कार्तिक ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा...इसके बाद वाइड...फिर दूसरी लीगल डिलवरी में कार्तिक ने चौका जड़ा...बेंगलुरु ने चार विकेट से मैच अपने नाम किया.

इस ओवर में दिनेश कार्तिक के बल्ले से एक चौका और एक छक्का आया....बेंगलुरु को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 10 रन...

लोमरूर की शानदार बल्लेबाजी....बेंगलुरु को आखिरी दो ओवर में चाहिए 23 रन...इस ओवर से आए 13 रन...

बेंगलुरु को 18 गेंदों में चाहिए 36 रन...क्रीज पर दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरुर मौजूद...

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

16.2 ओवर: सैम करन ने बेंगलुरु को दिया छठा झटका...अनुज रावत ने 14 गेंदों में बनाए 11 रन...बेंगलुरु को लगा छठा झटका...अनुज ने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया...बेंगलुरु मुश्किल में...

बेंगलुरु 130/6

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

15.6 ओवर: पंजाब को मिला बड़ा विकेट, विराट कोहली आउट हुए...इस बार उनका कैच पकड़ा गया...हरप्रीत बरार ने कोई गलती नहीं की...हर्षल पटेल के खाते में सफलता आई...विराट ने 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली...विराट ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के जड़े...

बेंगलुरु 130/5

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

15.0 ओवर: अनुज रावत को यहां पर संभल कर खेलना होगा...अनुज की कोशिश होगी कि स्ट्राइक विराट के पास रहे...विराट कोहली अच्छी फॉर्म में है...बेंगलुरु को आखिरी के पांच ओवरों में 12 रन प्रति ओवर चाहिए...वहीं इस ओवर के साथ हरप्रीत बरार के चार ओवर पूरे हुए...उन्होंने 2 विकेट लिए और सिर्फ 13 रन दिए...

बेंगलुरु 118/4

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

12.1 ओवर: मैक्सवेल आउट...मैक्सवेल ने पांच गेंदों में तीन रन बनाए...विराट कोहली दूसरे छोर पर हैं...लेकिन उन्हें किसी अन्य का साथ नहीं मिल रहा है...बेंगलुरु को लगा चौथा झटका...हरप्रीत बरार ने मैक्सवेल को भेजा पवेलियन...

बेंगलुरु 103/4

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:


10.3 ओवर
: हरप्रीत बरार ने रजत पाटीदार को पवेलियन की राह दिखाई...बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका...पाटीदार विराट का सही साथ दे रहे थे....उन्होंने 18 गेंदों में बनाए 18 रन...

बेंगलुरु  86/3

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

9.3 ओवर: रबाडा की गेंद पर विराट ने लिया सिंगल और इसी के साथ कोहली का अर्द्धशतक...विराट कोहली ने केवल 31 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया...विराट ने 161.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं...विराट ने अर्द्धशतक के दौरान आठ चौके और एक छक्का लगाया है....


Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

बेंगलुरु को 66 गेंदों में 100 रनों की जरुरत...विराट कोहली अर्द्धशतक से तीन रन दूर...विराट कोहली और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है...आखिरी ओवर में 16 रन आए हैं...विराट आज रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं...पंजाब को मैच में वापसी के लिए विराट कोहली के विकेट की जरुरत...

9.0 ओवर: बेंगलुरु 77/2 Rajat Patidar 18(14) Virat Kohli 47(28)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

5.3 ओवर: विराट कोहली को एक और जीवनदान...हालांकि, यह कैच आसाना नहीं था...अगर राहुल चहल ने यह कैच लपका होता है तो शायद बेहतरीन कैच की श्रेणी में इसे रखा जाता...चहर के हाथ में कैच नहीं फंसा...विराट आज लकी है...चहर ने रन आउट का मौका भी गंवाया...बेंगलुरु को राहत की सांस...

बेंगलुरु 48/2

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

4.4 ओवर: बेंगलुरु को दूसरा झटका....कैमरून ग्रीन आउट...जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका...ग्रीन ने 5 गेंदों पर बनाए 3 रन...रबाडा का दूसरा विकेट...विराट कोहली को दूसरे छोर पर एक साझेदार की जरुरत...

बेंगलुरु 43/2.

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

4.0 ओवर: विराट कोहली आज आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं...जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए हैं...विराट कोहली 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं...बेंगलुरु को जीत के लिए विराट से इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद...जॉनी बेयरस्टो को वह कैच काफी चुभने वाला है...

बेंगलुरु 41/1 Virat Kohli 33(15) Cameron Green 2(2)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

2.4 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा पहला झटका...फाफ 7 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए.. बेंगलुरु के कप्तान को रबाडा ने अपना शिकार बनाया..फाफ ने खराब शॉट खेला और शॉट के बाद उनका रिएक्शन...सब कुछ बयां कर रहा था...फाफ ने शॉट खेलने में जल्दबाजी की और अपना विकेट गंवा बैठे...

बेंगलुरु 26/1

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

1.0 ओवर: विराट कोहली ने सैम करन के पहले ओवर में चार चौके जड़े हैं....विराट कोहली को जीवनदान मिला है...पहले ओवर में 16 रन आए...

बेंगलुरु 16/0. Virat Kohli 16(6) Faf du Plessis 0(0)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

0.2 ओवर: जॉनी बेयरस्टो ने छोड़ा विराट कोहली का कैच...क्या ये मैच था...विराट कोहली ने खाता भी नहीं खोला था...गेंद बाउंड्री के लिए गई...विराट कोहली इस मौके को भुनाने से पीछे नहीं हटेंगे...


बेंगलुरु 4/0.

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू...सैम करन कर रहे पंजाब के लिए गेंदबाजी की शुरुआत...

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

अनुज रावत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले विकेटकीपर हैं, जिन्होंने एक मैच में विकेट के पीछे चार शिकार किए हैं...अनुज रावत ने आज विकेट के पीछे दो बेहतरीन कैच लपके हैं...

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

20.0 ओवर: पंजाब किंग्स का शानदार फिनिश...पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 176 रन...आखिरी ओवर में आए 20 रन..रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए बनाने होंगे 177 रन....शशांक सिंह 21 रन बनाकर नाबाद रहे...पंजाब के लिए शिखर धवन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे...उन्होंने 45 रनों की पारी खेली...बेंगलुरु के लिए मैक्सवेल और सिराज ने दो-दो विकेट लिए...

IPL 2024 Live Updates:

18.4 ओवर: पंजाब किंग्स को लगा एक और झटका...अनुज रावत के विकेट के पीछे कैच लपका...सिराज के खाते में सफलता आई...जितेश शर्मा पवेलियन लौटे...पंजाब किंग्स ने आखिरी की कुछ गेंदों पर सेट बल्लेबाज का विकेट गंवाया...टीवी अंपयार चेक कर रहे हैं कि क्या गेंद स्पाइडर कैम की तार से टकराई है...थर्ड अंपायर आश्वस्त...गेंद तार से नहीं टकराई है...जितेश शर्मा को लौटना पड़ेगा...जितेश ने 20 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के के दम पर 27 रन बनाए...

पंजाब 154/6

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

17.5 ओवर: सैम करन आउट...यश दयाल ने उन्हें अपना शिकार बनाया...अनुज रावत का विकेट के पीछे शानदार कैच...बाउंसर थी...करन ने इस हुक करने की कोशिश की...लेकिन उनका ग्लव्स लगा...बेंगलुरु के लिए अहम समय पर बड़ा विकेट...सैम करन ने 17 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से बनाए 23 रन...

पंजाब 150/2

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

15.0 ओवर: पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर कर पहुंचने के लिए जरुरी है कि सैम करन एक बार फिर आक्रमक बल्लेबाजी करें...क्रीज पर अभी जितेश शर्मा और सैम करन की जोड़ी है...आखिरी ओवर में 17 रन आए हैं...पंजाब को ऐसे बड़े ओवर की जरुरत...बेंगलुरु की नजरें पांचवें विकेट पर...

पंजाब किंग्स 132/4 Sam Curran 14(12) Jitesh Sharma 19(11)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

12.1 ओवर: मैक्सवेल ने धवन को शिकार बनाया...शिखर धवन अर्द्धशतक से चूके...मैक्सवेल ने सेट बल्लेबाज को पवेलियन वापस भेजा...धवन ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के के दम पर 45 रन बनाए...

पंबाज किंग्स 98/4

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

11.6 ओवर: लियाम लिविंगस्टोन आउट...अनुज रावत ने कैच लपका...अल्जारी जोसेफ का पहला विकेट...लिविंगस्टोन ने 13 गेंदों में एक चौका और एक छक्के के दम पर 17 रन बनाए...

पंजाब किंग्स 98/3

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

8.5 ओवर: प्रभसिमरन सिंह आउट...मैक्सवेल ने इस साझेदारी को तोड़ा...यह साझेदारी 50 से अधिक रनों की हो गई थी और बेंगलुरु के लिए खतरनाक नजर आ रही थी...बेंगलुरु को दूसरी सफलता...


पंजाब 72/2


Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:


8.0 ओवर: प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं...शिखर धवन अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...प्रभसिमरन की अच्छे टच में हैं...उन्होंने कुछ बड़े शॉट भी खेले हैं...पंजाब 7 से कुछ अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है...बेंगलुरु को यहां दूसरे विकेट की तलाश...

पंजाब किंग्स 61/1 Shikhar Dhawan 32(28) Prabhsimran Singh 19(14)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...पंजाब ने इस दौरान एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए...पंजाब की सधी हुई शुरुआत...बेंगलुरु के गेंदबाजों ने अभी तक सधी हुई गेंदबाजी की है...

6.0 ओवर: पंजाब किंग्स 40/1 Shikhar Dhawan 21(21) Prabhsimran Singh 10(9)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

पंजाब को लगा पहला झटका...जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर आउट हुए...सिराज की गेंद पर विराट कोहली ने आसान सा कैच लपका...शॉट ऑफ लेंथ गेंद थी...बेयरस्टो ने जल्दबाजी की...पुल शॉट खेलने के लिए गए, लेकिन उनका कंट्रोल नहीं रहा...बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी...कवर पर खड़े विराट कोहली ने आसानी सा कैच लपका...बेयरस्टो 6 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए....

पंजाब किंग्स 17/1.

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू...क्रीज पर शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी मौजूद...

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के छठे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमें इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी हैं.


ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:


पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

IPL 2024 Live Updates:


बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

PBKS vs RCB Live Score:

बात अगर आंकड़ों की करें तो दोनों ही टीमें 31 बार एक दूसरे के आमने सामने आई हैं...इस दौरान पंजाब ने 17 मौकों पर जीत दर्ज की है तो बेंगलुरु ने 14 बार जीत दर्ज की है...आंकड़े पंजाब के पक्ष में है....

PBKS vs RCB Live Score:

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने जीत के साथ आईपीएल 2024 के अपने अभियान का आगाज किया है...पंजाब ने सीजन के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया था...पंजाब की कोशिश जीत का सिलसिला बरकरार रखने की होगी...

PBKS vs RCB Live:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन का पहला मैच खेल रही है...बेंगलुरु को टूर्नामेंट के सीजन ओपनर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था...बेंगंलुरु की नजरें अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने पर होगी...

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आप सभी दर्शकों को होली की शुभकामनाएं....आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स....

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com