
- क्या से क्या हो गया राजस्थान !
- पिछले छह में से 5 मैच में मिली हार
- टेबल में चढ़ते-चढ़ते बुरी तरह फिसला राजस्थान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज के इकलौते मुकाबले में ईडेन गॉर्डन में घरेलू कोलकाता का मुकाबला राजस्थान से होगा. टूर्नामेंट में अभी तक के सफर में राजस्थानी 11 मैचों में पांच जीत से दस अंक बटोर कर टेबल में पांचवें नंबर पर हैं, तो केकेआर भी इतने ही अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं. यहां दोनों के बीच अंतर नेट-रन रेट का है. राजस्थान (+0.388) इस मामले में कोलकाता (-0.079) से बेहतर हैं. वैसे दोनों टीम नेट रन-रेट के मामले में ही अलग नहीं हैं, लय और सुर-ताल के लिहाज से भी अलग हैं. इस बात को आप इससे समझ सकते हैं कि राजस्थान ने अपने आखिरी छह में से पांच मैच गंवाए हैं, तो केकेआर ने पिछले चार में तीन मैच जीते हैं. और कुल स्थिति से इतर यह किसी भी टीम की हालिया फॉर्म या प्रदर्शन ही होता है, तो उसके मिजाज को बेहतर बयां करता है. और इस लिहाज से तो पलड़ा केकेआर का भारी है. दोनों ही टीमों ने अपना-अपना हालिया मैच आखिरी गेंद पर जीता, लेकिन जहां हैदराबाद के खिलाफ आसान से जीत लेने वाले मैच राजस्थान खासे नाटकीय हालात से गुजरा, तो केकेआर ने पंजाब के खिलाफ इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की.
SPECIAL STORIES:
ICC Ranking: पाकिस्तान ने वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ा, इस बात की कीमत चुकानी पड़ी टीम रोहित को
बहरहाल, आज जो भी टीम हारेगी, हालात उसके खिलाफ हो जाएंगे. इस हार का मतलब होगा कि टीम विशेष अधिकतम 14 अंकों के साथ अभियान का समापन कर सकती है. और इससे उनके आगे का सफर बाकी टीमों के परिणाम पर तय करेगा क्योंकि आठ टीमें ऐसी हैं, जो 14 या इससे ज्यादा अंकों के साथ समापन कर सकती हैं. इसमें से चार टीम ऐसी हैं, जो 16 या इससे ज्यादा प्वाइंट्स बटोर सकती हैं. ऐसे में होगा यह कि आज हारने वाली टीम दूसरी टीमों के प्रदर्शन की मोहताज बनकर रह जाएगी.
वैसे आप हैरान होंगे कि यहां तक कि 16 अंक लेने वाली टीम (अपने बचे आखिरी तीनों मैच जीतने वाली टीम) का भी प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफिकेशन को पक्का नहीं माना जा सकता. वजह यह है कि आगे के टिकट का जरिया नेट रन-रेट बन सकता है. हालांकि, राजस्थान का नेट रन-रेट बेहतर है, लेकिन केकेआर को फायदा यह है कि उसे दो मैच घरेलू मैदान पर खेलने हैं. राजस्थान के पास घर में एक ही मैच है. पर एक सच यह भी है कि दोनों मे से किसी ने भी घरेलू हालात का बेहतर इस्तेमाल नहीं किया है. अब दोनों के लिए हालात ऐसे हैं कि यहां से एक और हार टीम विशेष की छुट्टी कर सकती है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "IPL 2023: MS Dhoni ने Playoffs से पहले टीम को दिया बड़ा मंत्र, बल्लेबाज़ी को लेकर कह दी बड़ी बात
* VIDEO: MS Dhoni के तूफानी छक्कों का कुछ ऐसे पत्नी Shakshi Dhoni और बेटी Ziva ने मनाया जश्न
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं