विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

IPL 2023: "अगर गुजरात को लगातार जीतना है, तो..." ऋद्धिमान साहा ने बताया जीत का मंत्र

Indian Premier League 2023: गुजरात टाइटंस ने अभी तक अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है.

IPL 2023: "अगर गुजरात को लगातार जीतना है, तो..." ऋद्धिमान साहा ने बताया जीत का मंत्र
IPL 2023: ऋिद्धिमान साहा गुजरात के अभियान में अहम खिलाड़ी हैं
अहमादाबाद:

गुजरात टाइटंस के सीनियर खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा का कहना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल (shubhman gill) जब दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. गिल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले तीन महीने शानदार रहे हैं और उन्होंने अपने टी20 खेल में भी काफी सुधार किया है. साहा ने वर्चुअल बातचीत के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘शुभमन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उनके साथ बल्लेबाजी करना इतना आसान होता है. हम जानते हैं कि अगर गुजरात टाइटंस को अच्छा प्रदर्शन करना है तो मुझे, शुभमन और तीसरे नंबर पर साई (सुदर्शन) को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. फिर यह टीम के लिए आसान बन जाता है.'

SPECIAL STORIES:

"कोई गॉड फादर नहीं, पिता का कैंसर, राजनीति..." दिल्ली कोच ने बयां किया सुयश शर्मा का संघर्ष

"अब आयी आरसीबी अपनी फॉर्म में", 81 रन से मिली हार, तो बुरी तरह भड़का सोशल मीडिया

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब शुभमन दूसरे छोर पर होता है तो मैं आराम से अपना नैसर्गिक खेल खेल सकता हूं. जब शुभमन तेजी से रन बनाता है तो मेरे, साई और विजय जैसे बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.' साहा अब भारतीय टीम में नहीं हैं और इस घरेलू सत्र के दौरान वह त्रिपुरा के लिए खेले थे लेकिन 40 टेस्ट के इस अनुभवी क्रिकेटर के लिए कुछ भी नहीं बदला है.

उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के लिए खेल रहा हूं या नहीं, मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं. अब मैं सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा हूं, मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और इसी के अनुसार तैयारी करता हूं. और वैसे भी हर किसी का रवैया अलग होता है.'

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Eng vs Sl 3rd Test: श्रीलंका की शानदार जीत, इन 5 बातों ने मैच को वेरी स्पेशल बना दिया
IPL 2023: "अगर गुजरात को लगातार जीतना है, तो..." ऋद्धिमान साहा ने बताया जीत का मंत्र
Kapil Dev Graham Gooch Gus Atkinson Created History Atkinson becomes 6th player to take century and 10 wickets at Lords
Next Article
गस एटकिंसन ने कपिल देव और ग्राहम गूच के क्लब में मारी एंट्री, लॉर्ड्स में यह कारनामा करने वाले बन गए 6वें खिलाड़ी