विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

IPL 2023: ऋद्धिमान साहा को अर्जुन ने किया आउट तो सारा तेंदुलकर ने किया रिएक्ट, ऐसे किया सेलिब्रेट

Arjun Tendulkar gets Wriddhiman Saha: भले ही गुजरात टाइटंस के (GT IPL) खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को आउट करने में सफलता पाई.

IPL 2023: ऋद्धिमान साहा को अर्जुन ने किया आउट तो सारा तेंदुलकर ने किया रिएक्ट, ऐसे किया सेलिब्रेट
सारा तेंदुलकर ने किया रिएक्ट

Arjun Tendulkar gets Wriddhiman Saha: भले ही गुजरात टाइटंस के (GT IPL) खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को आउट करने में सफलता पाई. साहा को अर्जुन ने ईशान किशन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. मैच में अर्जुन ने 2 ओवर की गेंदबाजी की और 9 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे. इस मैच में अर्जुन को पहली बार बैटिंग करने का मौका मिला और 9 गेंद पर 13 रन भी बनाए, अर्जुन ने बल्लेबाजी के दौरान एक शानदार छक्का भी जमाया. वहीं, एक बार फिर अर्जुन को लेकर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने रिएक्ट किया है और इंस्टा स्टोरी पर अपने भाई के सपोर्ट में तस्वीर शेयर की है जिसमें आग की इमोजी भी लगी हुई है. 

qr5au7m8

अर्जुन ने आईपीएल में 4 मैच खेलकर 3 विकेट ले लिए हैं. 'जूनियर तेंदुलकर' की पिछले मैच में काफी धुनाई हुई थी. अर्जुन के 3 ओवर में 48 रन पड़े थे तो वहीं एक ओवर में 31 रन की धुनाई भी हुई थी. लेकिन इसके बाद अगले मैच में यानि गुजरात के खिलाफ अर्जुन ने वापसी की और सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर गुजरात के बल्लेबाजों को  खुलकर रन बनाने से रोक दिया. यही कारण रहा कि 3 ओवर में अर्जुन ने केवल 9 रन दिए और साहा का विकेट हासिल किया. 

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों की गति बढ़ाने पर काम करेंगे जो अभी लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. बॉन्ड ने मुंबई की 55 रन से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘पिछले मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद उसने आज अच्छी गेंदबाजी की.इतने अधिक दर्शकों के सामने खेलना आसान नहीं होता है. हम उसकी रफ्तार बढ़ाने पर काम करेंगे लेकिन आज हमने उससे जैसा कहा था उसने वैसा ही किया.' बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने लंबे इंतजार के बाद 16 अप्रैल को उसी वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में पदार्पण किया जिसमें उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. (भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com