5 Bowlers To Watch Out For In IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन शनिवार से यानि 26 मार्च से शुरू होगा. पहले मैच में केकेआर का सामना सीएसके की टीम के साथ होना है. इस बार 10 टीमें आईपीएल खेल रही है. यानि इस आईपीएल में फैन्स को क्रिकेट का डोज ज्यादा मिलेगा. आईपीएल एक ऐसा मंच रहा है जहां युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुलती है. तो वहीं आईपीएल के दौरान बैट और बल्ले से ऐसे-ऐसे परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं जो क्रिकेट फैन्स को चौंका डालते हैं. इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है. बता दें कि आईपीएल में एक तरफ जहां बल्लेबाज चौके और छक्के की बरसात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी अपनी करिश्माई गेंदबाजी से धमाल मचाने में पीछे नहीं रहते हैं. हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों के परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगी. ऐसे में जानते हैं ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में जो आईपीएल में जलवा बिखेर सकते हैं. SA vs BAN 3rd ODI: तस्कीन अहमद ने लूटी महफिल, रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बने
On the way to @IPL @rashidkhan_19 @KKRiders ???????? pic.twitter.com/g7vLDDyHTA
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) March 18, 2022
राशिद खान
स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) इस बार गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले हैं. यकीनन राशिद गुजरात के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे. गुजरात ने 15 करोड़ देकर राशिद को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. ऐसे में फैन्स एक बार फिर राशिद के करिश्में को देखने को लेकर उत्सुक हैं. अबतक 76 आईपीएल मैच में राशिद ने 93 विकेट चटका लिए हैं.
बांग्लादेश ने वनडे में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका में जाकर पहली बार जीती सीरीज
कागिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada)को इस बार पंजाब किंग्स ने अपने टीम में शामिल किया है. रबाडा ने अबतक 50 आईपीएल मैच में 76 विकेट ले चुके हैं. पंजाब ने रबाडा पर 9.25 करोड़ रूपये खर्च किए हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार नई फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने वाले रबाडा अपनी गेंदबाजी से पंजाब की टीम में फर्क पैदा कर पाते हैं या नहीं.
हर्षल पटेल
पिछले सीजन में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने कमाल की गेंदबाजी की थी. 15 मैच में हर्षल ने 32 विकेट चटकाए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. अब इस बार हर्षल अपने पुराने परफॉर्मेंस को दोहरा पाएंगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. आरसीबी ने इस बार पटेल पर 10.75 करोड़ रूपये खर्च करके फिर से टीम में शामिल किया है. वैसे, आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो अपने पुराने परफॉर्मेंस को नए सीजन में नहीं दोहरा पाए हैं. इसका ताजा उदाहरण जयदेव उनादकट हैं. यानि हर्षल पर दबाव जरूर होगा. T20I में बना World Record, बहरीन महिला टीम ने 20 ओवर में ठोके 318 रन, इस बैटर ने 66 गेंदों में जड़े धुआंधार 161 रन
बुमराह
भारत के जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) आईपीएल में हर दफा अपनी टीम के लिए कमाल करते हैं. इस बार भी उनके खासी उम्मीद हैं. मुंबई के लिए बुमराह एक्स फैक्टर रहे हैं और इस बार भी रहेंगे. बुमराह ने अबतक 106 मैच में 130 विकेट चटका चुके हैं. 2013 से ही जसप्रीत मुंबई के लिए खेलते आ रहे हैं.
IPL 2022: ये 5 डेब्यूटेंट खिलाड़ी जो इस बार मचा सकते हैं धमाल, 'Baby AB' का दिखेगा जलवा
पैट कमिंस
केकेआर के कमिंस (Pat Cummins) को 7.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. हालांकि आईपीएल में कमिंस ने जितने भी मैच खेले हैं अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं, लेकिन केकेआर ने उन्हें खरीदकर हाई रिस्क लिया है. वैसे, पाकिस्तान के दौरे पर कमिंस अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं