T20I में इतिहास रचा गया है. दरअसल महिला टी-20 क्रिकेट में बहरीन महिला क्रिकेट टीम (Bahrain Women's Cricket Team) ने टी-20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिखाया है. 22 मार्च यानि मंगलवाल को अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए जीसीसी महिला टी-20 चैंपियनशिप कप 2022 के मैच में बहरीन महिला क्रिकेट टीम ने साउदी अरब के खिलाफ 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाकर इतिहास रच दिया. टी-20 इंटरनेशनल में (पुरूष या महिला) क्रिकेट में यह सबसे बड़ा टीम टोटल है. बहरीन की ओर से दीपिका रसंगिका ने धमाका किया और 66 गेंदों में नाबाद 161 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में दीपिका ने 31 चौके लगाए. रसंगिका ने 243 के स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी पारी खेली और टीम को 318 तक ले जाने में सफल रहीं. रसंगिका के अलावा 94 रन की पारी थरंगा गजनायके ने खेली. वहीं, 318 रन का पीछा करते उतरी साउदी अरब की महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 49 रन ही बना सकी. इसके साथ ही बहरीन की टीम 269 रनों से जीतने में कामयाबी पाई.
Record alert
— Women's CricZone @ #CWC22 (@WomensCricZone) March 22, 2022
Bahrain broke Uganda's record score of 314 for 2 to go to the
Credits: Cricket Bahrain pic.twitter.com/RkcUP7t4Ek
बता दें कि महिला क्रिकेट में पहले यह रिकॉर्ड यूगांडा की महिला टीम के नाम था, जिसने साल 2019 में माली के खिलाफ मैच में कुल 314 रन बनाए थे. PAK vs AUS: खतरनाक बाउंसर फेंकने के बाद बल्लेबाज से भिड़े शाहीन अफरीदी, वॉर्नर का भी माथा ठनका- Video
मैच में बने कई रिकॉर्ड
# साउदी अरब और बहरीन के बीच मैच के दौरान कई असाधारण रिकॉर्ड भी बने हैं. दीपिका महिला क्रिकेट में पहली ऐसी बैटर बनी जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल कर दिखाया.
# बहरीन की टीम ने 269 रनों से जीत मिली, जो महिला टी-20 इंटरनेशनल में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
# इस मैच में भले ही बहरीन की टीम ने 318 रन बनाए लेकिन उनकी ओर से एक भी छक्का नहीं लगा. लेकिन पारी के दौरान रिकॉर्डतोड़ 50 चौके लगे. PAK vs AUS: स्टार्क का कहर, फवाद आलम को 'मिस्ट्री गेंद' पर मारा बोल्ड, आउट होते ही PAK बल्लेबाज बोला- समझ नहीं आया- Video
# दीपिका महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बैटर बन गईं हैं. उन्होंने एलिसा हीली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिली ने महिला टी-20 में नाबाद 148 रन की पारी खेल चुकी हैं.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं