South Africa vs Bangladesh, 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफल हो गए. तस्कीन वनडे में दूसरी बार 5 विकेट लेने का कमाल अपने करियर में किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 5 विकेट हॉल करते ही तेज गेंदबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. तस्कीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले बांग्लदेशी गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट नहीं चटकाए थे. बता दें कि तस्कीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने से पहले 2014 में भारत के खिलाफ मीरपूर वनडे में 5 विकेट लेने का कमाल किया था. जिस समय भारत के खिलाफ अहमद ने 5 विकेट लिए थे तो उस समय बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज की उम्र 19 साल थी. PAK vs AUS: खतरनाक बाउंसर फेंकने के बाद बल्लेबाज से भिड़े शाहीन अफरीदी, वॉर्नर का भी माथा ठनका- Video
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अहमद ने 9 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए. अहमद की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश के सामने साउथ अफ्रीका रनों पर ऑलआउट हो गई है. बता दें कि पिछले दो वनडे मैच में एक मैच को बांग्लादेश ने और एक मैच को साउथ अफ्रीका की टीम जीतने में सफल रही है. स्टार्क का कहर, फवाद आलम को 'मिस्ट्री गेंद' पर मारा बोल्ड, आउट होते ही PAK बल्लेबाज बोला- समझ नहीं आया- Video
इससे पहले तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान ने 39 रन की पारी खेली तो वहीं केशव महाराज ने 21 रन बनाए, इन दो बल्लेबाजों के दम पर ही साउथ अफ्रीकी टीम किसी तरह 154 रन बना पाई. बांग्लादेश की ओर से शाकिब ने 2 विकेट लिए तो वहीं अहमद ने 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं