विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2022

IPL 2022: इन बड़े दिग्गजों ने किया आईपीएल नीलामी से किनारा, बाकियों का बेस प्राइस जान लें

IPL 2022: भारतीय अनकैप्ड ऑलराउंडर शाहरुख खान ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा और उन्हें मोटी रकम मिलने की उम्मीद है.

IPL 2022: इन बड़े दिग्गजों ने किया आईपीएल नीलामी से किनारा, बाकियों का बेस प्राइस जान लें
IPL 2022: क्रिस गेल इस बार की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीसीसीआई ने कर दिया है खिलाड़ियों की संख्या का ऐलान
1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड कराया है
अगले महीने होगी नीलामी
नयी दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए होने जा रही नीलामी के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की संख्या का ऐलान कर दिया है. सभी खिलाड़ियों को मिलाकर यह संख्या 1200 से भी भी ज्यादा है. इनमें कई दिग्गजों ने अपना नाम  रजिस्टर्ड कराया है, तो यहां ऐसे भी बड़े दिग्गज भी हैं, जिन्होंने आईपीएल से किनारा कर लिया है.

रिपोर्ट के अनुसार इंडियन ऑफी रविचंद्रन अश्विन, पूर्व विंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा है. कंगारू मिशेल मार्श, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना ने भी अपना बेस ब्राइस दो करोड़ रुपये रखा है. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों ने किया अपने खिलाड़ियों के नामों का औपचारिक ऐलान

वहीं, अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, शाकिब-अल-हसन, ट्रेंट बोल्ड, स्टीव स्मिथ, क्विंटन डिकॉक और कैगिसो रबाडा ने रजिस्ट्रेशन में अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है. वहीं,  विडीज के पूर्व दिग्गज और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, कंगारू लेफ्टी पेसर मिशेल स्टॉर्क और इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं कराया है. 

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने बतायीं हार की वजह, तीसरे मैच के लिए की इन खिलाड़ियों को खिलाने की मांग

भारतीय अनकैप्ड ऑलराउंडर शाहरुख खान ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा और उन्हें मोटी रकम मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, एरॉन फिंच, इयॉन मोर्गन, डेविड मलान, टिम साऊदी और जेम्स नीशम का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है.  इनके अलावा अजिंक्य रहाणे, कुलदीप यादव, टी. नटराजन, वैनिंदु हसारंगा, एडेन मार्कराम और तबरेज शम्सी ने अपना बेस प्राइस एक-एक करोड़ रुपये रखा है. 

VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: