IPL 2022: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अहम समय में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर आरसीबी को मैच में वापस ला कर रख दिया था. बता दें कि भनुका राजपक्षे और शिखर धवन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. हालांकि धवन (Shikhar Dhawan) 118 रन के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन दूसरा ओर से राजपक्षे जमकर बल्लेबाजी करते रहे. एक समय ऐसा लगा कि पंजाब आसानी के साथ लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन 14वें ओवर में सिराज ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर पंजाब को मुश्किल में लाकर खड़ा कर दिया. दरअसस सिराज ने सबसे पहले राजपक्षे को प्वाइंट पर कैच कराकर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई, इसके अगली ही गेंद पर अपना डेब्यू कर रहे अंडर 19 टीम के स्टार खिलाड़ी राज बावा LBW आउट हो गए. इस तरह से सिराज लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर हैट्रिक के करीब पहुंच गए. ललित यादव और अक्षर पटेल ने मचाई खलबली, 20 गेंद में कूटे 57 रन, रोहित की रणनीति को किया बेअसर- Video
SIUUURAJ strikes again!
— Premier League India (@PLforIndia) March 27, 2022
: @IPL pic.twitter.com/IWKvOUsH25
शाहरुख ने सिराज का हैट्रिक नहीं होने दिया
इसके बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan PBKS) बल्लेबाजी करने आए. अब सिराज के सामने शाहरुख थे. तीसरी गेंद जो सिराज ने फेंकी वो गेंद वाइड रही, जिससे सिराज के पास हैट्रिक विकेट निकालने का मौका था. फिर इसके अगली गेंद सिराज ने वाइड फेंक डाली जिससे गेंदबाज के पास हैट्रिक लेने का मौका ज्यो का त्यो बना रहा. हालांकि इसके अगली गेंद पर शाहरूख ने रक्षात्मक शॉट खेलकर सिराज द्वारा हैट्रिक लेने की संभावनाएं को निरस्त किया. गुजरात टाइटन्स ने उप-कप्तान के नाम का किया खुलासा, हार्दिक को मिलेगा इस दिग्गज का साथ
ऐसा होते ही फैन्स सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसपर रिएक्ट करने लगे. लोगों ने शाहरूख को लेकर रिएक्ट किया. एक यूजर ने लिखा, 'आखिर में प्रीति जिंटा की टीम को बचाने शाहरुख आए.'
Shahrukh Khan in rescue for Preity Zinta. #IPL2022 #RCBvPBKS
— Bhaskar Ganekar (@BhaskarGanekar) March 27, 2022
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. आरसीबी और पंजाब के बीच मैच में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन दिए हैं. इससे पहले 2008 में डेक्कन चार्जर्स और केकेआर के बीच मैच के दौरान कुल 38 रन अतिरिक्त के रूप में आए थे. इसके बाद 2010 के आईपीएल में पंजाब और मुंबई के बीच मैच के दौरान भी 38 रन अतिरिक्त के तौर पर आए थे. RCB खेमे आते ही डु प्लेसिस ने अपनाया 'ABD' अवतार, देखकर कोहली की खुशी का ठिकाना न रहा- Video
आरसीबी ने बनाए थे 205 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर न पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट पर 205 रन बनाये. RCB के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 57 गेंद की पारी में सबसे ज्यादा 88 रन बनाये.
पंजाब 5 विकेट से जीता मैच, ओडियन स्मिथ का जलवा
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओडियन स्मिथ ने शाहरूख खान के साथ मिलकर पंजाब को जीत दिला दी. स्मिथ ने 8 गेंद पर 25 रन बनाए वहीं शाहरूख ने 20 गेंद पर 24 रन बनाकर टीम को पहली जीत दिला दी.
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं