आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने पहले मैच से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने उप-कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तानी दिग्गज राशिद खान (Rashid Khan) को गुजरात ने आईपीएल के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि गुजरात की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करने वाले हैं. गुजरात ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि आईपीएल रिटेंशन में राशिद को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं, गुजरात ने हार्दिक और शुभमन को भी रिटेन किया है. आईपीएल 2022 में गुजरात का पहला मैच लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ 28 मार्च को होना है. ललित यादव और अक्षर पटेल ने मचाई खलबली, 20 गेंद में कूटे 57 रन, रोहित की रणनीति को किया बेअसर- Video
In yet another #SeasonOfFirsts, Rashid bhai becomes our Vice Captain! #TitansFAM #AavaDe #TATAIPL pic.twitter.com/7QxFLtuah8
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 27, 2022
बता देें कि लखनऊ और गुजरात दो नई टीमें हैं जो इस बार आईपीएल में शामिल की गई है. लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल में अबतक 93 विकेट लिए हैं और काफी समय तक हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे. अब इस बार अफगनिस्तानी क्रिकेटर का जादू गुजरात के लिए देखने को मिलेगा. 'नो बॉल' ने तोड़ा मिताली राज का वर्ल्ड कप जीतने का सपना, अब संन्यास लेने की खबरों पर दिया UPDATE
गुजरात को हैं राशिद से काफी उम्मीदें
इस बार आईपीएल में राशिद का जलवा देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं. गुजरात के फैन्स राशिद के कमाल को अपनी टीम के लिए देखना चाहते हैं. टी-20 में राशिद दुनिया के बेस्ट गेेंदबाज हैं और अपनी बल्लेबाजी से भी महफिल लूटने में सफल रहते हैं. ऐसे में इस बार राशिद अपनी फिरकी का जादू दिखा पाते हैं या नहीं, इसी पर सबकी नजर रहेगी.
IPL 2022: टिम सेफर्ट का सुपरहीरो वाला कमाल, एक ही मैच में दो बार बने 'सुपरमैन'- Video
गुजरात टाइटंस टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान (उपकप्तान) शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह मन्नू, मैथ्यू वेड, ऋषिमान साहा, रहमानुल्ला गुरबाज, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, वरुण एरॉन, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, लॉकी फर्ग्यूसन, रविश्रीनिवासन साई किशोर
VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं