विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2022

IPL 2022 Mega Auction: इन टीमों को अभी भी है कप्तानों की तलाश, नीलामी में होगी खोज, जानें पूरी डिटेल्स

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 ऑक्शन का पहला दिन आज है. आज कुल 161 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. आजके ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा कप्तानों की बोली को लेकर होगी

IPL 2022 Mega Auction: इन टीमों को अभी भी है कप्तानों की तलाश, नीलामी में होगी खोज, जानें पूरी डिटेल्स
आईपीएल ऑक्शन में होगी कप्तानों की तलाश

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 ऑक्शन का पहला दिन आज है. आज कुल 161 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. आजके ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा कप्तानों की बोली को लेकर होगी. फ्रेंचाइजी बोली के दौरान ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेंगे जो उनकी टीम की कप्तानी भी संभाल सके. इस बार मार्की खिलाड़ियों में 10 खिलाड़ियों की शामिल किया गया है. इसके अलावा ईशान किशन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसको लेकर पैसों की बरसात होने वाली है. लेकिन जानते हैं ऐसे टीमों के बारे में जो ऑक्शन के दौरान अपने कप्तान की भी तलाश करेगी. 

विराट के शून्य पर आउट होने के बाद बचाव में सुनील गावस्कर आए सामने, बोले- रोहित शर्मा की कोई क्यों नहीं बात कर रहा

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
पंजाब किंग्स की टीम ऐसी टीम है जो खिलाड़ियों के अलावा एक ऐसे खिलाड़ी की भी तलाश करेगी जो इस टीम का कप्तान बन सके. वैसे रिपोर्ट की मानें तो मयंक अग्रवाल टीम के कप्तान बन सकते हैं. वैसे फ्रेंचाइजी ने ऑफिशियली इस बात का ऐलान नहीं किया है. पंजाब किंग्स आईपीएल में अपने कप्तान को लेकर काफी परेशान रही है. इस फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के दौरान अपने कप्तान भी बदले हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स इस बार ऑक्शन के दौरान एक निश्चित कप्तान वाली टीम बनने की कोशिश करेगी. पंजाब ने मयंक अग्रवाल (14 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है. पर्स में 72 करोड़ रुपये बचे हैं. 

केकेआर (Kolkata Knight Riders)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी ऑक्शन में अपने कप्तान की तलाश करेगी. गंभीर के बाद अबतक केकेआऱ को एक सशक्त कप्तान नहीं मिला है. ऐसे में केकेआर की टीम ऑक्शन के दौरान ऐसे खिलाड़ियों को टारगेट करेगी जो टीम कप्तानी के लायक भी हो. केकेआऱ ने आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़) को रिटेन किया है. पर्स में 48 करोड़ रूपये बचे हैं. 

आरसीबी (RCB)
मेगा ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदने के बारे में सोचेगी जो टीम की कप्तानी का उम्मीदवार हो. वैसे, ग्लेन मैक्सवेल को संभावित कप्तान बताया जा रहा है. कोहली के कप्तान छोड़ने से यकीनन टीम पर दवाब है कि इस बार आईपीएल में कौन कप्तानी करेगी. डिविलियर्स पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी ऑक्शन के दौरान किस रणनीति के साथ उतरता है.

IPL 2022 Mega Auction: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया ये 3 भारतीय खिलाड़ी बिकेंगे सबसे महंगे

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंटस को मिल चुका है कप्तान
आईपीएल में शामिल की गई दो नई टीमें गुजराज टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंटस को कप्तान मिल चुका है. गुजरात की कप्तानी हार्दिक पंड्या करने वाले हैं तो वहीं, लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. गुजरात ने हार्दिक पांड्या (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़), राशिद खान (15 करोड़) को रिटेन किया है. लखनऊ की बात करें तो केएल राहुल (15 करोड़), स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़) को रिटेन कर फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ लिया है. 

लखनऊ के पर्स में 59.8 करोड़ रुपये बचे हैं तो वहीं गुजरात के पर्स में 52 करोड़ रुपये हैं. 

जानें डिटेल्स: फ्रेंचाइजी के पर्स में है कितनी रकम -
पंजाब किंग्स- 72 करोड़ रुपये
सनराइजर्स- 68 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 62 करोड़ रुपये
आरसीबी- 57 करोड़ रुपये
मुंबई- 48 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 48 करोड़ रुपये
केकेआर- 48 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़ रुपये
लखनऊ- 59.8 करोड़ रुपये
अहमदाबाद-52 करोड़ रुपये. 

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com