विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

IPL 2022: केकेआर को यादगार जीत दिलाने पर बोले पैट कमिंस, विश्वास ही नहीं हो पा रहा..'

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 15 गेंद पर यादगार 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए.

IPL 2022: केकेआर को यादगार जीत दिलाने पर बोले पैट कमिंस, विश्वास ही नहीं हो पा रहा..'
अपनी पारी से खुद कमिंस भी हैरान हैं

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 15 गेंद पर यादगार 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. केकेआर को टूर्नामेंट में यह तीसरे जीत मिली है तो वहीं मुंबई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर की जीत में कमिंस की पारी ने मेला लूट लिया और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. अपनी तूफानी पारी को लेकर कमिंस ने मैच के बाद बात की और कहा कि उन्हें अपनी पारी के बारे में विश्वास ही नहीं हो रहा है.  केकेआर को जीताने के बाद कमिंस ने कहा, "मुझे शायद लगता है कि मैं उस पारी से सबसे ज्यादा हैरान हूं, मुझे खुशी है कि ऐसी पारी मैं खेल पाया. IPL 2022 Points Table Update: केकेआर ने दिखाया दम, पॉइंट्स टेबल में उलटफेर, मुंबई के लिए बजी खतरे की घंटी

कमिंस ने आगे कहा कि,  "इस सीजन में अपने पहले गेम में ऐसा कर पाने के कारण मुझे काफी अच्छा लग रहा है. बस छोटी बाउंड्री लगाने की कोशिश कर रहा था, बड़ी नीलामी के बाद मुश्किल बात यह है कि पिछले साल से बहुत सारे बदलाव हुए हैं. यह एक अच्छा मिश्रण है यहां प्रतिभा और लड़कों के साथ काफी सुकून मिलता है."

केकेआर ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया.  ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने अपनी 15 गेंदों की 56 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौके लगाकर कोलकाता को शानदार जीत दिला दी.  कमिंस ने तूफानी पारी खेल लूट लिया दिल तो रसेल की खुशी का ठिकाना न रहा, करने लगे 'Monkey dance' - Video

केकेआर की जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि, यह शानदार जीत रही. मैं विश्वास ही नहीं कर पा रहा था कि कमिंस कैसे बल्ले से शॉट मार रहे थे. क्योंकि नेट्स में वह बोल्ड हो रहा था लेकिन यहां पर उसने धमाका कर दिया. टाइमआउट के दौरान, हमने प्लान किया था कि वेंकी रोल का किरदार निभाएंगे और पैट तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे. क्योंकि वह पहले भी यही कर रहा था. जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो मैंने उससे कहा कि वह गेंद को जस्ट टाइम करें क्योंकि वह गेंद को थोड़ा ओवर हिट कर रहा था. हमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी,  हम सभी में गेंद को लंबे समय तक हिट करने की क्षमता है. पावरप्ले में दोनों पारियों में, पिच काफी समान थी. पावरप्ले के बाद, मुझे लगता है कि यह बहुत आसान हो गया था. '

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

                                                               KKR vs MI मैच पर चर्चा 

IPL 2022: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, शाहरुख खान ने खुश होकर जो लिखा उसने लूटी महफिल

वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार से काफी निराश हैं. रोहित ने कहा कि, जब वह बल्लेबाजी के लिए आया था वो ऐसा खेलेगा, किसी को उम्मीद नहीं थी. जिस तरह से वह खेला उसके लिए उसे बहुत श्रेय दिया जाना चाहिए. बल्ले से हमने अच्छी शुरुआत नहीं की. आखिरी चार ओवरों में, 160 से अधिक रन बनाने के लिए एक अच्छा प्रयास था. हमारे पास 15वें ओवर तक मैच बना हुआ था, लेकिन इसके बाद कमिंस ने पासा ही पलट दिया. हमने सोचा था कि हम उन्हें आउट कर लेंगे लेकिन हम नाकामयाब रहे. जिस तरह से यह आखिरी कुछ ओवरों में हमारे हाथ से मैच निकला है इसे पचाना काफी मुश्किल होगा. हमें अब आगे कड़ी मेहनत करनी होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com