IPL 2022: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, शाहरुख खान ने खुश होकर जो लिखा उसने लूटी महफिल

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने धमाल मचा दिया. कमिंस ने जहां गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए और थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी से जो धमाल मचाया उसने उसकी पूर्ति कर दी

IPL 2022: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, शाहरुख खान ने खुश होकर जो लिखा उसने लूटी महफिल

पैट कमिंस ने की धुनाई

खास बातें

  • मुंबई के खिलाफ पैट कमिंस की बल्ले बल्ले
  • पैट कमिंस के तूफान में उड़े मुंबई इंडियंस
  • मुंबई को मिली टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने धमाल मचा दिया. कमिंस ने जहां गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए और थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी से जो धमाल मचाया उसने उसकी पूर्ति कर दी. दरअसल कमिंस ने केवल 15 गेंद पर नाबाद 56 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 6 छक्के लगाए. कमिंस की पारी के दम पर केकेआर ने यह मैच 5 विकेट से 4 ओवर पहले ही जीत ली. जीत के साथ ही केकेआर प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) में पहले नंबर पर आ गई है. खास बात ये है कि केकेआर का रन रेट अब बढ़कर +1.102  हो गया है. कमिंस की पारी ने फैन्स का दिल जीता ही बल्कि शाहरुख खान भी उनकी जबरदस्त पारी को देखकर चौंक गए और फेसबुक पर पोस्ट शेयर किए बिना नहीं रह पाए. टीम के मालिक किंग खान ने लिखा, 'वाह फिर,! कोलकाता नाइट राइडर्स के लड़के.. पैट कमिंस मैं आंद्रे की तरह डांस करना चाहता हूं और पूरी टीम ने जिस तरह से आपको गले लगाया है उसी तरह गले से लगाना चाहता हूं, वाह केकेआर और कहने के लिए और क्या है ... 'पैट' दिए छक्के !!! KKR vs MI: पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस को लूटा, इतिहास रचते हुए की बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

शाहरुख खान का यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि कमिंस आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली है. कमिंस ने केवल1 4 गेंद पर अर्धशतक ठोक कर मुंबई के गेंदबाजों की खूब खबर ली. 


यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

                                                               KKR vs MI मैच पर चर्चा 

बता दें कि केकेआर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के नियमित अंतराल में आउट होने के कारण संघर्ष कर रहा था लेकिन कमिन्स ने आते ही सारे समीकरण बदल दिये, उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये और केवल 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में केएल राहुल के पिछले रिकार्ड की बराबरी की, उन्होंने डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाये, जो आईपीएल का तीसरा सबसे महंगा ओवर है. KKR vs MI: सूर्यकुमार यादव की ठसक के साथ वापसी, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी ओर मुंबई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत से उबरकर चार विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था.उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.