विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा कि क्या होगा आईपीएल में उनकी कप्तानी का "दर्शन शास्त्र", video

IPL 2022: बता दें कि आईपीएल का सत्र मार्च 26 को शुरू होगा. इस दिन चेन्नई और केकेआर के बीच केकेआर के बीच मैच खेला जाएगा, जबकि  गुजरात का पहला मुकाबला 18 को लखनऊ जायंट्स को खेला जाएगा

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा कि क्या होगा आईपीएल में उनकी कप्तानी का "दर्शन शास्त्र", video
IPL 2002: गुजरात टाइटेंस के कप्तान हार्दिक पंड्या
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटंस के कप्तान और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण पिछले काफी दिनों से सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वह पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और हार्दिक के चाहने वालों के लिए अच्छी बात यह है कि  हार्दिक ने फिटनेट टेस्ट पास कर लिया है. और पंड्या अपनी वापसी को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहि हैं. अब समीक्षकों की नजरें हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन पर लगने जा रही हैं कि वह कैसा खासर गेंद से कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

राजा ने की पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बनाने की बात, तो आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब, video

टीम की हाल ही में टीम की जर्सी लॉन्चिगं पर बताया कि वह कैसे टीम में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे. और जब टीम की सफलता का लुत्फ उठाने का समय आएगा, तो उनकी भूमिका कैसी होगी. हार्दिक ने कहा कि मेरी सोच यह है कि इस सीजन में सफलता उनकी होगी और विफलता मेरी होगी. 

बता दें कि आईपीएल का सत्र मार्च 26 को शुरू होगा. इस दिन चेन्नई और केकेआर के बीच केकेआर के बीच मैच खेला जाएगा, जबकि  गुजरात का पहला मुकाबला 18 को लखनऊ जायंट्स को खेला जाएगा. गुजरात की टीम चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलोर और पंजाब के साथ ग्रुप बी में है. गुजरात टीम इस प्रकार है:

बाबर को आउट करने के लिए वार्नर ने ठोकी पिच, फिर पवेलियन भेजते हुए बजाई ताली, देखिए VIDEO

हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, राहुल तेवतिया, शुबमन गिल, डेविड मिलर, साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ, रहमानुल्लाह गुरबेज, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय  शंकर, डोमिनक ड्रैक्स, वरुण एरॉन, गुरकीरत सिंह, नूर अहमद, दर्शन नलकंडे और प्रदीप सांगवान
 

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com