ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार को एक रोमांचक ड्रा के रूप में समाप्त हुआ. मैच में सबका ध्यान बाबर आजम (Babar Azam) पर केंद्रित रहा क्योंकि उन्होंने टेस्ट की चौथी पारी में एक कप्तान द्वारा सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया है. आजम की 196 रनों की पारी ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में ड्रॉ से दूर करने में मदद की. आजम ने 425 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 196 रन बनाए.
The Thor hammer made another cameo today. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/6LpKTUo554
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2022
यह पढ़ें- PAK ने खराब पिचों को ठीक करने के लिए किया ICC का रुख, आकिब जावेद ने कहा भारतीय क्यूरेटरों को बुला लो
And it's the end of a beautiful innings by our captain. Babar spent 607 minutes on the crease, most by any Pakistan batter in the 4th innings.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2022
Gets the loudest cheers from NSK. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/apDhYk2Uy3
बाबर (Babar Azam) के आउट होने से पहले डेविड वार्नर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पिच को एक हथौड़े से कुटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये तब का वीडियो है जब बाबर आजम 412 गेंदों पर 191 रनों पर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, वीडियो में वार्नर (David Warner) अपने घुटनों पर बैठ पिच पर हथौड़े से ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. इस गेंद के बाद बाबर आजम ने सिर्फ 12 गेंद और खेली थी और 13 वीं गेंद पर वे आउट हो गए.
यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने कहा- 'अब आई है इंडिया टीम की कप्तानी सही हाथों में, विराट से बेहतर कप्तान बन सकते हैं रोहित'
दाएं हाथ के बल्लेबाज को पारी के 160वें ओवर में नाथन लियोन ने आखिरकार आउट कर दिया. बल्लेबाज के आउट होते ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें बधाई दी और हाथ मिलाया. एक बार जब बाबर वापस पवेलियन जा रहे थे, तो ऑस्ट्रेलियाई पीछे खड़े हो गए और एक स्वर में तालियाँ बजाईं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोनों टेस्ट मैच अभी तक ड्रॉ पर ही छूटे हैं. अब तीसरा टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं