IPL 2022: भारतीय टीम में वापसी को लेकर हार्दिक पंड्या ने रखी अपनी बात, बोले कि...

IPL 2022: इस 28 साल के खिलाड़ी ने भारत के लिये अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था. वह पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी कार्यभार का प्रबंधन करने में जूझ रहे थे.

IPL 2022: भारतीय टीम में वापसी को लेकर हार्दिक पंड्या ने रखी अपनी बात, बोले कि...

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने अभी तक हर रूप में प्रभावित किया है

खास बातें

  • पिछले तीन मैचों में लगातार अर्द्धशतक हैं हार्दिक के
  • ऑरेंज कैप के लिए जोस बटलर के साथ हैं होड़ में
  • अभी तक सबसे ज्यादा रन के मामले में दूसरे नंबर पर
मुंबई:

गुजरात टाइटंस के लिए लगातार तीन अर्धशतक जड़कर शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम में वापसी उनके हाथों में नहीं है और वह सिर्फ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा करने पर ध्यान लगाये हुए हैं. ‘ग्रोइन'चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाये पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पहली बात तो मुझे नहीं लगता कि यह (भारतीय टीम में वापसी) मेरे हाथों में है और दूसरी बात मेरा ध्यान वापसी पर नहीं है. मैं जिस मैच में खेलता हूं, उसी पर ध्यान लगाता हूं.'

यह भी पढ़ें: लीजेंड ग्लेन मैक्ग्रा ने पेस सनसनी उमरान मलिक को दी बड़ी नसीहत

इस 28 साल के खिलाड़ी ने भारत के लिये अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था. वह पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी कार्यभार का प्रबंधन करने में जूझ रहे थे. पंड्या ने कहा, ‘इस समय मैं आईपीएल में खेल रहा हूं और मेरा ध्यान आईपीएल पर ही लगा है, फिर देखते हैं कि भविष्य कहां ले जाता है. यह अभी मेरे हाथों में नहीं है. मैं उस टीम पर ध्यान लगाता हूं, जिसके लिये मैं खेल रहा हूं. हम अच्छा कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं.'


यह भी पढ़ें:  जब 16 साल के तेंदुलकर ने अब्दुल कादिर के उड़ा दिए थे होश, ऐसे बने रातों-रात स्टार- Video

ऑरेंज कैप के लिए लगातार दे रहे टक्कर, लेकिन....
पिछले तीन मैचों में लगातार अर्द्धशतक बना चुके गुजरात कप्तान ऑरेंज कैप के लिए जोस बटलर से भिड़े हुए हैं. हालांकि, यह सही है कि 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 83.83  के औसत से बटलर 491 रन बनाकर काफी अंतर के साथ पहले नंबर पर कायम हैं, लेकिन हार्दिक पंड्या 6 मैचों की इतनी ही पारियों से 73.75 के औसत से 295 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन अगर अब यहां से हार्दिक को बटलर से ऑरेंज कैप छीननी है, तो उन्हें बटलर की तरह ही कुछ बड़ी प्रचंड पारियां खेलनी होंगी.

VIDEO: सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर सुनिए उनसे जुड़े बहुत ही रोचक किस्से. बाकी तमाम खबरें जानने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब्स करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com