विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2022

इन तारीखों से शुरू होगा आईपीएल 2022, खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने, जय शाह ने की पुष्टि

IPL 2022: यह भी पता चला है कि लखनऊ और अहमदाबाद की दो नयी टीमों सहित सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक भारत को 2022 आईपीएल के लिए मेजबान देश के रूप में चाहते हैं, जिसमें मुंबई और पुणे उनके दो पसंदीदा शहर हैं. 

इन तारीखों से शुरू होगा आईपीएल 2022, खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने, जय शाह ने की पुष्टि
IPL 2022: आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब साफ कर दिया है कि 2022 इंडियन प्रीमियर लीग अब मार्च के महीने में शुरू होगी. पहले इसे लेकर दो दो तारीखों पर विचार चल रहा था, जिसमें बोर्ड के कुछ अधिकारी और कुछ फ्रेंचाइजी मालिक लीग 27 मार्च से शुरू करना चाहते थे, तो वहीं कुछ अन्य प्रभावशाली लोग चाहते थे कि यह बड़ी स्पर्धा दो अप्रैल से शुरू हो, जो लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप है. बहरहाल, अब बोर्ड सचिव जय साह ने साफ कर दिया है कि संस्करण मार्च के महीने में शुरू होगा. वहीं, आईपीएल की मेगा नीलामी भी अगले महीने की 12 और 13 तारीख को बेंगलुरु में होने जा रही है और बीसीसीआई का पूरा फोकस अब इसी नीलामी पर हो चला है. 

यह भी पढ़ें:  स्टेडियम में बिना दर्शकों के भारत में होगा IPL 2022 का आयोजन : रिपोर्ट

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया , ‘कुछ टीम मालिक इसे 27 मार्च को शुरू करने के पक्ष में है, लेकिन भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय (टी20) मैच 18 मार्च को लखनऊ में खेलना है और फिर आपको लोढ़ा नियम के अनुसार 14 दिनों के अंतराल की आवश्यकता होती है. यही वजह है कि लीग की शुरुआत दो अप्रैल से हो सकती है.'यह भी पता चला है कि लखनऊ और अहमदाबाद की दो नयी टीमों सहित सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक भारत को 2022 आईपीएल के लिए मेजबान देश के रूप में चाहते हैं, जिसमें मुंबई और पुणे उनके दो पसंदीदा शहर हैं. 

यह भी पढ़ें:  हार्दिक को अहमदाबाद ने 15 करोड़ में खरीदा, जानिए राशिद और  गिल के लिए कितने खर्च किए

उनकी दूसरी पसंद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) है जहां आईपीएल को तीन बार आयोजित किया गया है जबकि अंतिम विकल्प दक्षिण अफ्रीका है, जहां 2009 में इसे आयोजित किया गया था. संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण अफ्रीका का विकल्प हालांकि तभी सामने आएगा, जब भारत में कोविड-19 की स्थिति बहुत बुरी होगी. इससे पहले इस बात की भी चर्चा थी कि श्रीलंका भी आईपीएल की मेजबानी कर सकता है लेकिन उसके नाम पर चर्चा तक नहीं की गयी. 

VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com