विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

IPL 2022: शायद ही इस भारतीय दिग्गज को इस बार मिले कोई खरीददार, पिछली बार CSK की टीम में मिला था मौका

34 वर्षीय भारतीय दिग्गज बल्लेबाज पर शायद ही इस बार कोई टीम पैसा लगाए.

IPL 2022: शायद ही इस भारतीय दिग्गज को इस बार मिले कोई खरीददार, पिछली बार CSK की टीम में मिला था मौका
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के मेगा ऑक्शन में अब गिनती के महज तीन दिन शेष रह गए हैं. जी हां आईपीएल के 15वें सीजन के लिए आगामी 12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस दौरान सभी टीमें अपने कुछ चहेते खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगी. आईपीएल 2022 से दो नई टीमें देश की इस घरेलू प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में उम्मीद जताई रही है कि इस बार की नीलामी प्रक्रिया और भी कठिन होगी. इस दौरान देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में और अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को अपना जलवा बिखेरने का मौका मिलेगा.

आईपीएल 2022 भारतीय टीम के 34 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है. दरअसल पुजारा का आईपीएल में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. मैदान में अक्सर वह रक्षात्मक शैली का खेल अपनाते हुए नजर आए हैं. वहीं क्रिकेट के इस फटाफट प्रारूप में विस्फोटक खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने का हुनर रखते हों. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, चौंकाते हुए 8 दिग्गज खिलाड़ी बाहर, देखें पूरी टीम

पुजारा को बीते साल चेन्नई की टीम ने उनके उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया था. हालांकि बीते सीजन उन्हें एक बार भी मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार शायद ही उन्हें कोई खरीददार मिले. 

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में अबतक 30 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 पारियों में 20.5 की एवरेज से 390 रन निकले हैं. पुजारा का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 99.7 का है, जो कि इस खेल के प्रारूप के हिसाब से बहुत ही खराब है.

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com