
IPL Auction 2022: शनिवार से शुरू हुई आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के पहले दिन ही बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. जहां कई बड़े नाम पहले दिन कीमत के मामले में जमीन पर आ गिरे, तो वहीं कुछ नामों ने सभी को हैरान कर दिया. और इसमें एक नाम उभरकर सामने आया श्रीलंका के वैनिंदु हसारंगा (wanindu hasaranga) का, जिन्होंने देखते ही देखत अपनी मूल कीमत की दस गुना रकम हासिल करके सभी बड़े-बड़े नामों को हैरान कर दिया. हसारंगा को आरसीबी ने खरीदा.
यह भी पढ़ें: अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज पर CSK ने नहीं लगाया पैसा, खिलाड़ी को इस टीम का मिला साथ
श्रीलंका के लिए हसारंगा ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. 24 साल के लिए वैनिंदु ने अपने देश के लिए चार टेस्ट, 29 वनडे और 34 वनडे ही खेले हैं. लेकिन श्रीलंका के लिए साल 2017 में वनडे और 2019 में टी20 करियर का आगाज करने वाले वैनिंदु ने हालिया समय में तेजी से उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में छवि गढ़ी है. वह एक मिस्ट्री लेग स्पिनर हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाने में सक्षम हैं. हालिया साल में तेजी से उभरी छवि वैनिंदु को वह रकम दिला गयी, जो पूरे श्रीलंका में अभी से चर्चा का विषय बन गयी है.
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर हुए मालामाल, हर्षल पटेल पर हुई पैसों की बारिश, देखें पूरी लिस्ट
वैनिंदु हसारंगा का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था, लेकिन देखते ही देखते ही देखते उनके प्राइस का सूचकांक दस गुना हो गया. शुरुआत में एक समय हैदराबाद ने वैनिंदु के लिए चार करोड़ की बोली लगायी,लेकिन उसके बाद से रेस में बस पंजाब और बेंगलोर के बीच रेस लगी. और आखिर में आरसीबी ने 10.75 करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा. और यह एक ऐसी रकम रही, जिसके बारे में जब-जब वैनिंदु सोचेंगे, तो उन्हें विश्वास नहीं होगा. श्रीलंकाई रुपये में यह रकम करीब 29 करोड़ रुपये बैठते हैं.
VIDEO: जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं