विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2022

IPL Auction: श्रेयस अय्यर हुए मालामाल, हर्षल पटेल पर हुई पैसों की बारिश, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2022 Auction: भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL Auction) के पहले दिन शनिवार को टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा.

IPL Auction: श्रेयस अय्यर हुए मालामाल, हर्षल पटेल पर हुई पैसों की बारिश, देखें पूरी लिस्ट
IPL Auction: श्रेयस अय्यर हुए मालामाल

IPL 2022 Auction: भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL Auction) के पहले दिन शनिवार को टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा. भारत के तेज गेंदबाज और पिछले आईपीएल सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने फिर 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीद लिया है. केकेआर (KKR) ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा जबकि पिछली बार वह 15 करोड़ रूपये में बिके थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा. वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीद लिया. अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रूपये में और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रूपये में खरीदा. भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पौने आठ करोड़ रूपये में खरीदा.

IPL 2022 Auction: नीलामीकर्ता के साथ हुआ हादसा, बेहोश होकर गिरे, बीच में रुका ऑक्शन

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने पौने सात करोड़ रूपये में और क्विंटोन डिकॉक को लखनऊ जाइंट्स ने इसी दाम पर खरीदा, आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने छह करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा. वहीं दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सात करोड़ रूपये में खरीदा ।

टी20 विशेषज्ञ वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पौने नौ करोड़ में और शिमरोन हेटमायेर को राजस्थान रॉयल्स ने साढे आठ करोड़ रूपये में खरीदा. अय्यर के आने से शाहरूख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है. केकेआर ने टी20 विशेषज्ञ नीतिश राणा को भी आठ करोड़ रूपये में खरीदा.

IPL Auction 2022: अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज पर CSK ने नहीं लगाया पैसा, खिलाड़ी को इस टीम का मिला साथ

खराब फॉर्म से जूझ रहे मनीष पांडे को चार करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी के विश्वस्त ड्वेन ब्रावो को चार करोड़ 40 लाख रूपये और रॉबिन उथप्पा को दो करोड़ रूपये में खरीदा.  लखनऊ टीम ने दीपक हुड्डा को पौने छह करोड़ रूपये में खरीदा. आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला. (भाषा के साथ)

आईपीएल ऑक्शन में बिके खिलाड़ियों की अबतक की लिस्ट

1) शिखर धवन- पंजाब किंग्स - 8.25 करोड़ रुपये

2) रविचंद्रन अश्विन - राजस्थान रॉयल्स - 5 करोड़ रुपये

3) पैट कमिंस - कोलकाता नाइट राइडर्स - 7.25 करोड़ रुपये

4)कगिसो रबाडा - पंजाब किंग्स - 9.25 करोड़ रुपये

5) ट्रेंट बोल्ट - राजस्थान रॉयल्स - 8 करोड़ रुपये

6) श्रेयस अय्यर - कोलकाता नाइट राइडर्स - 12.25 करोड़ रुपये

7) मोहम्मद शमी - गुजरात टाइटन्स - रु। 6.25 करोड़

8) फाफ डु प्लेसिस - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 7 करोड़ रुपये

9) क्विंटन डी कॉक - लखनऊ सुपर जायंट्स - 6.75 करोड़ रुपये

10) डेविड वॉर्नर - दिल्ली कैपिटल्स - 6.25 करोड़ रुपये

11) मनीष पांडे - लखनऊ सुपर जायंट्स - 4.60 करोड़ रुपये

12) शिमरोन हेटमायर - राजस्थान रॉयल्स - 8.50 करोड़ रुपये

13) रॉबिन उथप्पा - चेन्नई सुपर किंग्स - 2 करोड़ रुपये

14) जेसन रॉय - गुजरात टाइटन्स - 2 करोड़ रुपये

15) डेविड मिलर - अनसोल्ड

16) देवदत्त पडिक्कल - राजस्थान रॉयल्स - 7.75 करोड़ रुपये

17) सुरेश रैना - अनसोल्ड

18) स्टीव स्मिथ - अनसोल्ड

19) ड्वेन ब्रावो - चेन्नई सुपर किंग्स - 4.40 करोड़ रुपये

20) नितीश राणा - कोलकाता नाइट राइडर्स - 8 करोड़ रु

21) जेसन होल्डर - लखनऊ सुपर जायंट्स - 8.75 करोड़ रुपये

22) शाकिब अल हसन - अनसोल्ड

23) हर्षल पटेल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 10.75 करोड़ रुपये

24) दीपक हुड्डा - लखनऊ सुपर गिनट्स - 5.75 करोड़ रुपये

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com