विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

IPL 2022 Auction: आकाश चोपड़ा ने बताया, RCB-KKR का कप्‍तान कौन हो सकता है..

IPL 2022 Mega Auction:  आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी, जिसमें कुल 228 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) खिलाड़ी हैं,

IPL 2022 Auction: आकाश चोपड़ा ने बताया, RCB-KKR का कप्‍तान कौन हो सकता है..
IPL 2022 Auction: आकाश चोपड़ा ने बताया, RCB-KKR का कप्‍तान कौन हो सकता है..

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी, जिसमें कुल 228 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) खिलाड़ी हैं, जबकि 355 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. इसमें 7 सहयोगी देशों के हैं. इस बार के ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा. ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईपीएल ऑक्शन को लेकर बात की है. चोपड़ा ने माना है कि इस बार के ऑक्शन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर सामने आ सकते हैं. अय्यर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर कई फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान दांव लगाने वाली है. 

आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 5 रन, बिना छक्का लगाए जीती टीम, ऐसा 'करिश्मा' देख कमेंटेटर चिल्लाने लगे- Video

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि, मार्की प्येर में अय्यर का नाम जाना इस बात का पक्का सबूत है कि उनके ऊपर खूब बोली लगेगी. मार्की प्लेयर की लिस्ट में ईशान किशन नहीं है. जाहिर तौर पर अब अय्यर पर पैसे बरसेंगे. श्रेयस अय्यर केकेआर और आरसीबी (KKR And RCB) की लिस्ट में सबसे आगे होंगे. 

इन दोनों टीमों को एक कप्तान की दरकार है. अय्यर कैप्‍टन मेटीरियल हैं. आरसीबी और केकेआर चाहेगी कि, श्रेयस को टीम में शामिल करें और कप्तान के तौर पर उनके साथ इस सीजन में जाए.

VIDEO-युजवेंद्र चहल ने धोनी को किया याद, "उस दिन माही भाई ओवर के बीच में मेरे पास आए और बोले..

श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का भी अनुभव है. दिल्ली की कप्तानी अय्यर कर चुके हैं और उनके पास अब नेतृत्व का पूरा अनुभव है. वहीं, चोपड़ा ने ये भी कहा कि पंजाब किंग्स ऐसी तीसरी टीम है जो उनको टीम में शामिल करने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती है. बता दें कि मार्की प्लेयर के तौर पर 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें 4 भारतीय हैं. श्रेयस के अलावा अश्विन, शमी और शिखर धवन ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के तौर पर जा रहे हैं. 

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ये खिलाड़ी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
IPL 2022 Auction: आकाश चोपड़ा ने बताया, RCB-KKR का कप्‍तान कौन हो सकता है..
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com