विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 5 रन, बिना छक्का लगाए जीती टीम, ऐसा 'करिश्मा' देख कमेंटेटर चिल्लाने लगे- Video

Cricket Funny Video: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जब तक कि मैच का आखिरी गेंद न हो जाए तबतक परिणाम को लेकर आश्वस्त नहीं होना चाहिए. इसलिए क्रिकेट को अनिश्तिताओं का खेल कहा जाता है.

आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 5 रन, बिना छक्का लगाए जीती टीम, ऐसा 'करिश्मा' देख कमेंटेटर चिल्लाने लगे- Video
आखिरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन, फिर बिना छका लगाए जीत गई टीम

Cricket Funny Video: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें जब तक कि मैच का आखिरी गेंद न हो जाए तबतक परिणाम को लेकर आश्वस्त नहीं होना चाहिए. इसलिए क्रिकेट को अनिश्तिताओं का खेल कहा जाता है. जिसका एक और उदाहरण लोकल क्रिकेट में देखने को मिला है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे. बता दें कि  अल-वकील क्रिकेट लीग में ऑटोमॉल और ऑडियोनिक टीम के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. हुआ ये कि ऑडियोनिक टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए थे. ऐसे में ऑटोमॉल टीम को 20 ओवर में 155 का टारगेट मिला. इस टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी और 2 विकेट शेष थे. अब इस टीम को आखिरी गेंद पर छक्का लगाना था.

ICC ने डेरिल मिशेल को दिया 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड 2021, T-20 WC में दरियादिली से जीता था दिल- Video

लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे यकीन कर पाना मुश्किल है. हुआ ये कि आखिरी गेंद पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बल्लेबाज उसमें विफल रहे और गेंद लॉग ऑन पर गई, जहां फील्डर ने गेंद को पकड़ लिया. लेकिन बल्लेबाजी ने हिम्मत दिखाई और उस आखिरी गेंद पर दनादन भागते रहे. ऐसा देख लॉग ऑन पर गेंद को पकड़ने वाला फील्डर विकेट पर थ्रो करने के बजाए खुद बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ लगा देता था. लेकिन बल्लेबाज नॉन स्टाइक पर खड़ा रहता था, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज तीसरे रन के लिए भाग लेता है.ऐसा देख उस फील्डर ने गेंद को स्ट्राइक स्टंप की ओर फेंकता है.

IPL 2022: आरसीबी की जर्सी में फिर से नजर आना चाहते हैं चहल, इस बार इतने करोड़ की है चाहत

यहां पर भी किस्मत बल्लेबाज का साथ देती है और गेंद स्टंप पर न लगते हुए विकेटकीपर के पीछे चली जाती है. मौका पाककर बल्लेबाज चौथा रन और पांचवां रन भागकर पूरा कर लेते हैं. वहीं, गेंदबाज और वह फील्डर सिर पकड़ लेते हैं. 

इस बार IPL Auction में खुल सकती है दूसरे 'भुवी' की किस्मत, आग उगलती गेंदों से बरपा चुके हैं कहर- Video

इसके साथ-साथ बल्लेबाज की खुशी का ठीकाना नहीं रहता है और इस करिश्माई जीत का जश्न मनाने लग जाते हैं. वहीं, कमेंटेटर भी इस कमाल की जीत को देखकर ओह-माय-गॉड कहते हुए चिल्लाने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया है.

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ये खिलाड़ी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 5 रन, बिना छक्का लगाए जीती टीम, ऐसा 'करिश्मा' देख कमेंटेटर चिल्लाने लगे- Video
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com