IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पंजाब किंग्स (Punjan Kings) ने 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज थी. मुंबई के खिलाफ क्रिस गेल (Chris Gayle) और केएल राहुल (KL Rahul) ने असरदार बल्लेबाजी कर टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई. पंजाब के कप्तान केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिलाफ से नवाजा गया. राहुल के अलावा गेल ने भी कमाल की पारी खेली और अपने अंदाज के विपरीत बल्लेबाजी कर जिम्मेदारी से खेलते हुए नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई. गेल ने 35 गेंद पर 43 रन की पारी खेली थी. बता दें कि पंजाब की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें गेल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे अमरीश पुरी का मशहूर डायलॉग 'मोगेंबो खुश हुआ' बोलते दिखाई दे रहे हैं. फैन्स गेल के इस अंदाज को देखकर काफी खुश हैं और वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं.
भारत में बढ़ रही कोरोना महामारी को लेकर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान में की यह अपील, Video
? #SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvMI @henrygayle pic.twitter.com/rTeH6xv33d
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 24, 2021
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 79 रन की शानदार पार्टनरशिप की और पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. चेन्नई की मुश्किल पिच पर गेल ने अपने विस्फोटक अंदाज के उलटजुझारू पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. क्रिस गेल की भी तारीफ फैन्स सोशल मीडिया पर खूब कर रहे हैं. गेल ने अपनी 43 रन की पारी में 5 चौके और छक्के जमाए थे .
इस जीत के साथ ही पंजाब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. पंजाब की टीम का अगला मुकाबला अब केकेआर की टीम के साथ होना है. पंजाब की टीम को सीजन के पहले मैच में जीत मिली थी लेकिन लगातार 2 मैच मे ंहार का सामना करना पड़ा था. अबतक पंजाब ने 4 मैच में 2 मैच जीते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं