IPL 2021 New Schedule: आईपीएल 2021 के दूसरे दौर का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है. दूसरे दौर में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच होगा. दोनों ही टीमें आईपीएल की घाकड़ टीम मानी जाती है. आईपीएल के इतिहास में मुंबई ने 4 बार खिताब जीता है तो वहीं चेन्नई को 3 बार आईपीएल का खिताब जीतने का मौका मिला है. इस बार भी मुंबई इंडियंस खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. आईपीएल में अबतक 29 मैच हुए हैं और 31 मैच होने बाकी है. 29 मैचों के आधार पर बने प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय नंबर एक पर बनी हुई है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नंबर 2 पर और तीसरे नंबर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम मौजूद है. चौथे नंबर पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम है.
सीमित दर्शकों को स्टेडियम में आने की मिली इजाजत
आईपीएल (IPL) के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि संयुक्त अरब अमीरात (USE) में रविवार से बहाल होने वाले टी20 टूर्नामेंट (IPL 2021 in UAE) के दौरान सीमित दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. आईपीएल को मई में बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19) मामले मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया था जो अब रविवार से बहाल हो रहा है. रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. आईपीएल के बयान के अनुसार, ‘‘यह मैच महत्वपूर्ण मौका होगा क्योंकि कोविड-19 हालात से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण एक संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी का स्वागत करेगा
देखें पूरा शेड्यूल और टीम
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Schedule)
- 19 सितंबर (रविवार): मुंबई vs चेन्नई सुपरकिंग्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 23 सितंबर (गुरुवार): मुंबई vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 26 सितंबर (रविवार): मुंबई vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 28 सितंबर (गुरुवार): मुंबई vs पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 02 अक्टूबर (शनिवार): मुंबई vs दिल्ली कैपिटल्स, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
- 05 अक्टूबर (मंगलवार): मुंबई vs राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
- 08 अक्टूबर (शुक्रवार): मुंबई vs सनराइजर्स हैदराबाद, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या, मार्को जानसेन , मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह
****************************************************************************************
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings Schedule)
- 19 सितंबर (रविवार): चेन्नई vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 24 सितंबर (शुक्रवार): चेन्नई vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
- 26 सितंबर (रविवार): चेन्नई vs कोलकाता नाइटराइडर्स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
- 30 सितंबर (गुरुवार): चेन्नई vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
- 02 अक्टूबर (शनिवार): चेन्नई vs राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 04 अक्टूबर (सोमवार): चेन्नई vs दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 07 अक्टूबर (गुरुवार): चेन्नई vs पंजाब किंग्स, दोपहर 3:30 बजे से, दुबई
टीम इस प्रकार है
एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, नारायण जगदीसन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना
*********************************************************************************************
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Schedule)
- 22 सितंबर (बुधवार): दिल्ली vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 25 सितंबर (शनिवार): दिल्ली vs राजस्थान रॉयल्स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
- 28 सितंबर (मंगलवार): दिल्ली vs कोलकाता नाइटराइडर्स, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
- 02 अक्टूबर (शनिवार): दिल्ली vs मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
- 04 अक्टूबर (सोमवार): दिल्ली vs चेन्नई सुपरकिंग्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 08 अक्टूबर (शुक्रवार): दिल्ली vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस प्रकार है
श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, एनरिक नॉर्टजे, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, बेन ड्वारशुइस
श्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्रश्र
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Schedule)
- 20 सितंबर (सोमवार): बैंगलोर vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 24 सितंबर (शुक्रवार): बैंगलोर vs चेन्नई सुपरकिंग्स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
- 26 सितंबर (रविवार): बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 29 सितंबर (बुधवार): बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 03 अक्टूबर (रविवार): बैंगलोर vs पंजाब किंग्स, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
- 06 अक्टूबर (बुधवार): बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 08 अक्टूबर (शुक्रवार): बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, देवदत्त पडिक्कल, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, काइल जैमीसन, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दुष्मंता चमीरा, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भारत, टिम डेविड
*********************************************************************************************
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Schedule)
- 21 सितंबर (मंगलवार): राजस्थान vs पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 25 सितंबर (शनिवार): राजस्थान vs दिल्ली कैपिटल्स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
- 27 सितंबर (सोमवार): राजस्थान vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 29 सितंबर (बुधवार): राजस्थान vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 02 अक्टूबर (शनिवार): राजस्थान vs चेन्नई सुपरकिंग्स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 05 अक्टूबर (मंगलवार): राजस्थान vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
- 07 अक्टूबर (गुरुवार): राजस्थान vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
टीम इस प्रकार है
संजू सैमसन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहीम, चेतन सकारिया, के.सी. करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स, तबरेज़ शम्सी, ओशाने थॉमस, एविन लुईस
******************************************************************************************
पंजाब किंग्स (Punjab Kings Schedule)
- 21 सितंबर (मंगलवार): पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 25 सितंबर (शनिवार): पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
- 28 सितंबर (मंगलवार): पंजाब vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 01 अक्टूबर (शुक्रवार): पंजाब vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 03 अक्टूबर (रविवार): पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
- 07 अक्टूबर (गुरुवार): पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे से, दुबई
टीम इस प्रकार है
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, प्रत्यूष सिंह, जलज सक्सेना, नाथन एलिस, आदिल राशिद, एडेन मार्कराम
********************************************************************************************
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders Schedule)
- 20 सितंबर (सोमवार): कोलकाता vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 23 सितंबर (गुरुवार): कोलकाता vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 26 सितंबर (रविवार): कोलकाता vs चेन्नई सुपरकिंग्स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
- 28 सितंबर (मंगलवार): कोलकाता vs दिल्ली कैपिटल्स, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
- 01 अक्टूबर (शुक्रवार): कोलकाता vs पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 03 अक्टूबर (रविवार): कोलकाता vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 07 अक्टूबर (गुरुवार): कोलकाता vs राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
टीम इस प्रकार है
इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउथी
ये भी पढ़ें
* CPL 2021: इस गेंदबाज ने तोड़ दिया विस्फोटक क्रिस गेल का बल्ला, हैरत में पड़ गए 'यूनिवर्स बॉस'- Video
* IPL 2021 से हटे 15 खिलाड़ी, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, देखें पूरी लिस्ट
* IPL 2021: डीविलियर्स ने मचाया गदर, सिर्फ 46 गेंदों में ठोका शतक, प्रैक्टिस मैच में की चौके-छक्के की बरसात- Video
* हम सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच चाहते हैं, एकमात्र टेस्ट नहीं, सौरव गांगुली ने कहा
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad Schedule)
- 22 सितंबर (बुधवार): हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 25 सितंबर (शनिवार): हैदराबाद vs पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
- 27 सितंबर (सोमवार): हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 30 सितंबर (गुरुवार): हैदराबाद vs चेन्नई सुपरकिंग्स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
- 03 अक्टूबर (रविवार): हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
- 06 अक्टूबर (बुधवार): हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
- 08 अक्टूबर (शुक्रवार): हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
टीम इस प्रकार है
केन विलियमसन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह , प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जगदीश सुचित, शेरफेन रदरफोर्ड
आईपीएल फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में
IPL 2021 के प्लेऑफ मैच 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे और 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर शाम 7:30 से शुरू होगा.
लाइव टेलीकास्ट और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग
आईपीएल मैचों का लाइव टेलीकास्ट और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं