विज्ञापन
This Article is From May 10, 2021

IPL 2021: माइकल हसी की ऑस्ट्रेलिया लौटने की उम्मीदों को झटका, अगले कई दिन भारत ही फंसे रहेंगे

IPL 2021: माइकल हसी (Michael Hussey) कुछ दिन पहले टीम बस में ऐसे शख्स के बगल में बैठ गए थे, जो कोविड संक्रमित निकला था. माना जा रहा है कि यही बैठना ही हसी को भारी पड़ गया. और यह लगाता भारी पड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि हसी पूरी तरह से कब उबरते हैं.

IPL 2021: माइकल हसी की ऑस्ट्रेलिया लौटने की उम्मीदों को झटका, अगले कई दिन भारत ही फंसे रहेंगे
IPL 2021: माइकल हसी इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हैं, जो भारत में फंसे हुए हैं
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच माइकल हसी के अपने देश वापस लौटने के इरादे को जोर का झटका लगा है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और कमेंटेटरों का दल भारत से मालदीव के लिए निकल गया है और वह 15 मई तक अपनी सरकार के नियम बदलने तक मालदीव में ही रहेगा. इन तमाम लोगों में माइक हसी ही इकलौते ऐसे ऑस्ट्रेलिया थे, जो भारत में ही फंसे रह गए थे. वजह थी कि उन्हें कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स इस दिग्गज खिलाड़ी की देखभाल कर रहा था. उम्मीद थी कि इस देखभाल का फायदा होगा और हसी को जल्द ही फायदा होगा. 

IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक ने COVID-19 के खिलाफ जंग में 30 करोड़ रुपये का दान दिया

लेकिन अब माइकल हसी को जोर का झटका लगा है और उनका दूसरा कोविड-10 टेस्ट पॉजिटिव आया है. और अब वह अगले कुछ और दिनों तक वह चेन्नई में ही फंसे रहेंगे. माइकल हसी कुछ दिन पहले टीम बस में ऐसे शख्स के बगल में बैठ गए थे, जो कोविड संक्रमित निकला था. माना जा रहा है कि यही बैठना ही हसी को भारी पड़ गया. और यह लगाता भारी पड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि हसी पूरी तरह से कब उबरते हैं. माइकल हसी के लिए भारत छोड़ने से पहले अनिवार्य रूप से दो निगेटिव टेस्ट लाने होंगे. इसके बाद ही वह उन 38 ऑस्ट्रेलियाइयों की तरह भारत छोड़ सकते हैं, जो आईपीएल से जुड़े हुए थे. 

हसन अली और ZIM बल्लेबाज के बीच हुई जोरदार बहस, पिच के बीचों-बीच आकर एक दूसरे को दिखाई आंख- Video

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने पिछले हफ्ते कहा था कि खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई दल नियमों में नियमों की छूट  की बात नहीं कह रहे हैं. और वह केवल ऑस्ट्रेलियाई सरकार से स्वदेश लौटने की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही यह अवधि नजदीक आ रही है और यह देखने वाली बात होगी कि हालात के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई सरकार नियम को कहीं आगे तक लिए तो नहीं बढ़ा देती. अगर ऐसा हुआ, तो 38 सदस्यीय दल मालदीव में ही फंसा रहेगा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले हुयी मिनी नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com