- चेन्नई के अब टेबल में हुए 18 प्वाइंट्स
- ओपनरों ने पहले विकेट के लिए जोड़े 75 रन
- हैदराबाद ने बनाए थे सिर्फ 134 रन
Hyderabad vs Chennai, 44th Match: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में वीरवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में फैंस को वह देखने को मिला, जिसे देखने लिए वह पिछले खासे लंबे समय से तरस गए थे.जब चेन्नई को जीत के लिए आखिरी तीन गेंदों पर दो रन की दरकार थी, जो धोनी ने "पुराने धोनी" का दीदार कराते हुए सिद्धार्थ कौल की गेंद पर लांगऑफ के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए दो गेंद और छह विकेट बाकी रहते हुए टीम को प्वाइंट्स टेबस का सुपर किंग्स बना दिया. चेन्नई टेबल में पहले से ही नंबर वन था, लेकिन इस जीत के साथ उसके 18 प्वाइंट्स हो गए हैं और यहां से अगर दिल्ली को नंबर वन बनना है, तो उसे अगले मैच में विकेट या रनों के लिहाज से बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. जोश हैजलवुड ( (4-0-24-3) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
.@ChennaiIPL march into the #VIVOIPL Playoffs!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
The @msdhoni-led unit beats #SRH & becomes the first team to seal a place in the playoffs. #VIVOIPL #SRHvCSK
Scorecard https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/78dMU8g17b
आसान पिच पर हैदराबाद से जीत के लिए मिले आसान 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के ओपनरों ऋतुराज गायकवाड़ (45) और फैफ डु प्लेसी (41) ने चेन्नई को 75 रन जोड़कर साफ कर दिया कि मैच में क्या होने जा रहा है, लेकिन ओपनरों के आउट होने और फिर होल्डर के एक ही ओवर में दो विकेट लेने से मुकाबला फंसता हुआ दिखायी पड़ा. इन विकेटों का असर यह रहा कि जहां चेन्नई को काफी पहले मैच जीत लेना चाहिए था, तो उसने फैंस को तनाव देने के साथ ही यह जीत 19.4 ओवरों में हासिल की. एक समय जरूरी रनों और गेंदों के बीच का अंतर करीब आठ गेंद ज्यादा हो चला था, लेकिन यहां से अंबाती रायुडु (नाबाद 17) और एमएस धोनी (नाबाद 14) ने चेन्नई को जीत दिलाकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी टीम को और मजबूत कर दिया. इस जीत के सात ही चेन्नई प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है.
पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर): ओपनरों ने तय कर दिया मैच का रुख
अगर यह कहा जाए कि चेन्नई के ओपनरों पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में ही मैच की तस्वीर लिख दी, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. शुरुआती तीन ओवरों में हैदराबाद ने जरूर ऋतुराज और फैफ पर लगाम लगाई, लेकिन अगली 18 गेंदों पर दोनों ने मिलकर हैदराबादी बॉलरों पर हमला बोल दिया. चौथा ओवर लेकर आए भुवी, तो उन्हें दो छक्के खाने पर मेजबूर होना पड़ा. एक गायकवाड़ के हाथों, तो एक फैफ के हाथों. और फिर तो जो आया, उसे ही मार खानी पड़ी.
Another day, another 5⃣0⃣-run stand! @Ruutu1331 & @faf1307 complete a cracking half-century partnership. #VIVOIPL #SRHvCSK @ChennaiIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
Follow the match https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/iFU0SBhtq8
अंतर यह रहा कि सीमरों के खिलाफ फैफ ने आगे निकलकर कदमों का इस्तेमाल किया, तो ऋतुराज ने स्पिन को बढ़िया खेला. होल्डर को दो चौके फैफ ने जड़े, तो आखिरी ओवर में ऋतुराज ने राशिद को छक्का और चौका जड़ते हुए चेन्नई का स्कोर पावर-प्ले में बिना नुकसान के 47 रन पहुंचा दिया. ऋतुराज का योगदान था 31 रन का, तो फैफ का 15 रन और दोनों की पावर ने इन छह ओवरों में ही लगभग यह बता दिया कि आगे मैच का रुख कैसा होने जा रहा है.
INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
wickets for Josh Hazlewood
wickets for @DJBravo47
for @Wriddhipops
The @ChennaiIPL chase will begin shortly. #VIVOIPL #SRHvCSK
Scorecard https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/Y5Cuks24SU
शुरुआती सेशन में हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा. बल्लेबाजी के लिए एक आसान पिच पर हैदराबाद बहुत ही पीछे खड़ा दिखायी पड़ रहा है और अगर यहां तक भी वह पहुंचा, तो इसके पीछे ऋद्धिमान साहा (44 रन) का आगे रहकर बैटिंग करना रहा. साहा के अलावा सनराइजर्स को अभिषेक शर्मा (18) और अब्दुल समाद (18) से उपयोगी मदद मिली. इसका असर यह रहा कि सनराइजर्स कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 134 रन तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन मुकाबले को अपनी झोली में डालने के लिए राशिद एंड कंपनी को बहुत ही अथक प्रयास करना होगा. चेन्नई के लिए हैजलवुड ने पिच के लिहाज से टॉप क्लास गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, तो अभी तक सभी को प्रभावित करते आ रहे ड्वेन ब्रावो ने फिर से उम्दा बॉलिंग करते हुए दो विकेट लिए.
पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर): चेन्नई ने नहीं लेने दी हैदराबाद को आजादी
अगर यह कहा जाए कि बैटिंग की अनुकूल पिच पर चेन्नई के बॉलरों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को ज्यादा आजादी नहीं लेने दी, तो यह गलत नहीं होगा. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के कुछ बेहतरीन शॉटों ने दिखाया कि पिच में गेंदबाजों के लिए ज्यादा खास नहीं था. जब शुरुआती दो ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर ही पांच रन बना, तो साहा ने चाहर के तीसरे ओवर में हाथ खेले. एक पुल से छक्का जड़ा, तो एक सामने सिर के ऊपर से ऐसा छक्का कि दिल बाग-बाग हो गया, लेकिन दूसरे छोर पर जेसन रॉय के हाथ बंधे के बंधे ही रहे. राय के बाद साहा और कप्तान विलियमसन ने इक्का-दुक्के चौके लिए जरूर, लेकिन वैसी बात शुरुआती छह ओवरों में नहीं दिखी, जैसी साहा के छक्कों को देखते हुए दिखनी चाहिए थी. और हैदराबाद इन ओवरों में 1 विकेट पर 41 रन ही बना सका. इस समय साहा के 20 गेंदों पर 24 रन थे, तो विलियमसन के 9 पर 11 रन. मतलब पावर-प्ले में तो चेन्नई के बॉलरों ने लगाम कस ही दी. चेन्नई ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चलिए पहले दोनों टीमों की फाइनल XI पर नजर दौड़ा लें:
Toss Update from Sharjah @ChennaiIPL have elected to bowl against @SunRisers. #VIVOIPL #SRHvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
Follow the match https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/2DjvLhU1dx
सीएसके: एमएस धोनी (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. फैफ डु प्लेसिस 4. मोईन अली 5. सुरेश रैना 6. अंबाती रायुडु 7. रवींद्र जडेजा 8. मोईन अली 9. शार्दूल ठाकुर 10. दीपक चाहर 11. जोश हैजलवुड
Team News@SunRisers remain unchanged.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
1⃣ change for @ChennaiIPL as @DJBravo47 returns to the team. #VIVOIPL #SRHvCSK
Follow the match https://t.co/QPrhO4XNVr
Here are the Playing XIs pic.twitter.com/Rwu3jGxYAN
एसआरएच: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. जेसन रॉय 3. ऋद्धिमान साहा 4. प्रियम गर्ग 5. अभिषेक शर्मा 6. अब्दुल समाद 7. जेसन होल्डर 8. राशिद खान 9. भुवनेश्वर कुमार 10. सिद्धार्थ कौल 11. संदीप शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं