विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2021

IPL 2021: पंजाब किंग्स के क्रिस गेल ने भांगड़ा करके टूर्नामेंट के शुरू होने का फूंक दिया बिगुल..देखें Video

IPL 2021: पंजाब की टीम (Punjab Kings) हमेशा से अपने कप्तान और खिलाड़ियों को बदलती रहती है. इस बार टीम का नाम ही बदल गया है. पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसी टीम है जिसने 12 कप्तानों को

IPL 2021: पंजाब किंग्स के क्रिस गेल ने भांगड़ा करके टूर्नामेंट के शुरू होने का फूंक दिया बिगुल..देखें Video
क्रिस गेल का जबरदस्त भांगड़ा

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम अब इस सीजन में नए नाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नाम से जानी जाएगी. आईपीएल (IPL 2021) में एक बार भी खिताब नहीं जीतने वाली टीम पंजाब इस बार केएल राहुल की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. पंजाब की टीम हमेशा से अपने कप्तान और खिलाड़ियों को बदलती रहती है. इस बार टीम का नाम ही बदल गया है. पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसी टीम है जिसने 12 कप्तानों को आजमाया है लेकिन एक बार फिर सफलता नहीं मिली है. लेकिन इस बार पंजाब किंग्स केएल राहुल की कप्तानी में नया अध्याय लिखने की कोशिश में होगी. 

IPL 2021: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे विवादस्पद आउट, यूसुफ पठान का विकेट भी है इसमें शामिल

पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें क्रिस गेल (Chris Gayle) अपने अंदाज में भांगड़ा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गेल पंजाबी गाने की धून पर भांगड़ा करके टूर्नामेंट के आगाज का बिगुल फूक रहे हैं. 

आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स 12 अप्रैल को अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल ऑक्शन की नीलामी में पंजाब किंग्स ने डेविड मलान (1.5 करोड़) झाय रिचर्डसन (14 करोड़), शाहरूख खान (5.25 करोड़), राइली मेरिडिथ (8 करोड़), मोइसिस हेनरीकेज (4.2 करोड़), जलज सक्सेना (30 लाख), उत्कर्ष सिंह (20 लाख), सौरभ कुमार (20 लाख), फैबियन एलेन (75 लाख) रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है, जिससे टीम में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. 

IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जान लीजिए, फिर मजा हो जाएगा दोगुना

इन नए खिलाड़ियों के आने सेपंजाब किंग्स का अंदाज भी बदला नजर आ रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि य़ह टीम इस बार प्लेऑफ के सफर तक पहुंच पाती है या नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com