IPL 2021: आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super KIngs) की टीम पर फैन्स की नजर है, धोनी के कारण इस टीम की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. यही कारण है कि हर बार की तरह सीएसके को लेकर फैन्स काफी उम्मीदें लगाते हैं. बता दें इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स में जोश हेजलवुड नहीं खेलेंगे, ऐेसे में उनकी जगह कौन सा गेंदबाज लेगा यह अभी तक निश्चित नहीं है. सीएसके की टीम आईपीएल में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. उसी को देखते हुए सीएसके के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
IPL 2021: फिर से धोनी के बल्ले से बरसे छक्के-चौके, दूसरी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी.. देखें Video
चेन्नई के अभ्यास सत्र के दौरान अफगानिस्तान के 20 साल के युवा तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) नेट गेंदबाज की भूमिका को बखुबी निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमें वो रोबिन उथप्पा के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं. फारुकी अपनी गेंद से हर बार उथप्पा को चकमा देते दिख रहे हैं. उनकी गेंदबाजी इतनी तेज है कि रोबिन उथप्पा एक भी गेंद अच्छी तरह से नहीं खेल पा रहे हैं.
Fazalhaq Farooqi #WhistlePodu #CSK pic.twitter.com/YMtvtqMoJ5
— The Left Hander (@selva_cskian23) April 1, 2021
फारुकी की गेंदबाजी को देखकर सीएसके फैन्स कयास लगा रहे हैं कि हेजलवुड की जगह इस गेंदबाज को टीम में शामिल कर लेना चाहिए. सोशल मीडिया पर फैन्स अफगानिस्तानी फारुकी की गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं. उथप्पा के अलावा अंबाती रायुडू और रितुराज गायकवाड़ ने भी अफगानी गेंदबाज का सामना किया लेकिन ये सभी इस गेंदबाज के सामने थोड़े असहज नजर आए, तीनों बल्लेबाजों की तकनीक इस गेंदबाज की तेजी के सामने औसत नजर आ रहा है. फैन्स को उम्मीद है कि फजलहक फारुकी सीएसके की ओर से ही खेलेंगे.
This left arm pacer (net bowler) who's currently bowling to rutu is bowling some absolute rockets. Probably the fastest bowler in CSK camp. Also on the other news, Cheteshwar Pujara is smoking every bowler left and right. Don't know how to feel about it.
— Heisenberg (@internetumpire) April 1, 2021
फजलहक फारुकी ने अबतक 12 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 22 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा इन्होंने 6 लिस्ट-ए मैचों में 6 विकेट लिए हैं. फारुकी को सीएसके ने स्पेशलिस्ट नेट गेंदबाज के तौर पर सीधे अफगानिस्तान से बुलाया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं