
- IPL 2020: रामदेव की पतंजलि भी आईपीएल की स्पॉन्सर की रेस में
- स्पॉन्सर की रेस में जियो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 और बायजूस कंपनी
- बीसीसीआई ने वीवो से करार आलोचना होने के बाद किया खत्म
IPL 2020: चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo) के आईपीएल टाइटिल स्पॉन्सर से हटने के बाद बीसीसीआई नए टाइटिल स्पॉन्सर की खोज में हैं. ऐसे में खबर है कि बाबा रामदेव की पतंजलि भी आईपीएल की स्पॉन्सर की रेस में बोली लगा सकती है. पतंजली के स्पोक्सपर्सन एसके तिजारावाला ने इस बारे में जानकारी एजेंसी के साथ साझा की है, एसके तिजारावाला ने कहा है कि वो इस बारे में सोच रहे हैं. एसके तिजारावाला ने कहा कि पतंजलि को हम ग्लोबल ब्रैंड बनाना चाहते हैं, ऐसे में आईपीएल का मंच इसके लिए काफी कारगर साबित होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में आखिरी फैसला कंपनी करेगी. हम सोच विचार करने के बाद ही इसपर आखिरी फैसला करेंगे. एसके तिजारावाला के अनुसार 14 अगस्त तक हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसके लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
#IPL2020: Baba Ramdev's Patanjali Ayurved may bid for the IPL title sponsorship this year. pic.twitter.com/0GiskfjIUW
— Young I (@youngimag) August 10, 2020
गौरतलब है कि बीसीसीआई और वीवो ने भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते गुरूवार को 2020 आईपीएल के लिये अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया जो 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में हो रही है. टाइटल प्रायोजन आईपीएल के व्यवसायिक राजस्व का अहम हिस्सा है जिसका आधा भाग सभी आठों फ्रेंचाइजी में बराबर बराबर बांटा जाता है.
Just heard that Baba Ramdev's patanjali is in the race for title sponsor of IPL 2020,
— Ankit Sahay (@itsmeSahayAnkit) August 10, 2020
If that's true than player will probably get giloy juice as MOM.... and the timeout will be renamed as yoga time....and yeah Coronil will be researved for the winners @PypAyurved @BCCI #IPL2020
वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिये 2190 करोड़ रूपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रूपये) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किये थे. वीवो के जाने के बाद आईपीएल के टाइटिल स्पॉन्सर की रेस में जियो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 और बायजूस जैसी कंपनी दिलचस्पी दिखा रही है.
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ((Sourav Ganguly)) ने शैक्षिक किताबों के प्रकाशक एस चंद ग्रुप द्वारा शनिवार को आयोजित वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा. यह महज छोटा सा झटका है. उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई बहुत मजबूत संस्था है - बीते समय में खेल, खिलाड़ियों, प्रबंधकों ने इस खेल को इतना मजबूत बना दिया है कि बीसीसीआई इन सभी झटकों से निपटने में सक्षम है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘आप अपने अन्य विकल्प खुले रखते हो. यह इसी तरह है जैसे पहली योजना और दूसरी योजना। समझदार लोग ऐसा करते हैं. समझदार ब्रांड ऐसा करते हैं. समझदार कॉरपोरेट ऐसा करते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं