
- इस कारण अबतक नहीं हो पाया है 2020 आईपीएल शेड्यूल का ऐलान
- इस हफ्ते के आखिर तक हो जाएगा आईपीएल शे़ड्यूल का ऐलान
- पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच होने की उम्मीद
IPL 2020 schedule: IPL के शेड्यूल का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. जिसके कारण फैन्स खासकर काफी हैरान हैं. ऐसे में अब आईपीएल के शेड्यूल को लेकर नई अपडेट मीडिया के सामने आई है. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (IPL chairman Brijesh Patel) ने अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया है. इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए पटेल ने पुष्टि करते हुए कहा है कि आने वाले हफ्ते के अंत से पहले शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा. आईपीएल चेयरमैनल ने कहा कि यकीनन शेड्यूल को जारी करने में देरी हुई है लेकिन हम हर एक चीज का जायजा ले रहे हैं. सप्ताह खत्म होने से पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा.
IPL chairman Brijesh Patel (In InsideSport) said "IPL schedule will be released before the end of this week".
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2020
बता दें कि आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. वैसे, रिपोर्ट्स की मानें तो पहला मैच चेन्नई (Chennai Superkings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच ही खेला जाएगा. बता दें कि जब एम एस धोनी (MS Dhoni) ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्वीट कर इस बात के संकेत दिए थे कि आईपीएल का पहला मैच दोनों टीमों के बीच ही होगा. रोहित ने ट्वीट में लिखा था, 19 को टॉस पर मिलते हैं एम एस. रोहित ने अपने ट्वीट में यह सकेत तो दिए हैं लेकिन जब तक शेड्यूल का ऐलान न हो जाए इस बात को पूरी प्रामिणकता के साथ नहीं कहा जा सकता है.
According To Media Reports: The Schedule of Indian Premier League 2020 likely released before the end of this week. #Dream11IPL #IPL2020 #Cricket
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) August 24, 2020
वैसे पहले बनाए गए आईपीएल शेड्यूल (IPL 2020 schedul) में पहला मैच सीएसके और मुंबई के बीच ही रखा गया. गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के सभी मैच दुबई, शारजाह और अबुधाबी के तीन स्टेडियम में खेले जाने हैं. बता दें कि 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे जो काफी सफल रहा था.
ऐसे में इस बार भले ही दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे लेकिन टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने वाले हैं. इस बार उम्मीद है कि टीवी पर आईपीएल लाइव टेलीकास्ट के साथ नया रिकॉर्ड कायम कर सकता है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं