
IPL 2020: आईपीएल 2020 के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट (commentary panel for IPL 2020) का ऐलान कर दिया है. इस बार आईपीएल के मैचों की कमेंट्री हिन्दी, अंग्रेजी और कई भाषाओं में की जाएगी. इसके लिए अलग-अलग भाषाओं के लिए कई दिग्गजों को स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंट्री पैनल में शामिल किया है. आईपीएल 2020 के कमेंट्री पैनल में संजय मांजरेकर का नाम नहीं है. आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है. इस बार आईपीएल के मैच भारत के समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे तो वहीं दोपहर के मैच साढ़े 3 बजे से खेले जाएंगे. आईपीएल के शेड्यूल के अनुसार इस बार 10 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल का ऐलान बाद में किया जाएगा.
Hi! Here are the #Dream11IPL 2020 commentators. English - Sunil Gavaskar, Harsha Bhogle, Deep Dasgupta, Ian Bishop, Murali Kartik, and Danny Morrison to name a few. Hindi - Irfan Pathan, Ashish Nehra, Jatin Sapru, Nikhil Chopra and Sanjay Bangar.
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 12, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण ही आईपीएल को भारत से बाहर कराया जा रहा है. इससे पहले 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूएई (UAE) में खेले गए थे. कोरोना काल से पहले आईपीएल को 29 मार्च से बीसीसीआई कराना चाहता था लेकिन महामारी के कारण इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. टी-20 वर्ल्डकप के स्थगित होने के बाद ही आईपीएल के लिए रास्ता साफ हो पाया था. आईपीएल 2020 शेड्यूल
अंग्रेजी कमेंट्री पैनल
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), रोहन गावस्कर, हर्षा भोगले, दीप दासगुप्ता, मुरली कार्तिक, मार्क निकोलस, केविन पीटरसन, इयान बिशप, साइमन डोल, कुमार संगकारा, जेपी ड्यूमिनी, लिसा स्थेलकर, डेरेन गंगा, पोमी बांगवा, माइकल स्लेटर, शिवा रामाकृष्णन, अंजुम चोपड़ा और डैनी मॉरिसन
Hi! Here are the Hindi commentators for #Dream11IPL 2020: Aakash Chopra, Irfan Pathan, Ashish Nehra, Jatin Sapru, Nikhil Chopra, Kiran More, Ajit Agarkar, and Sanjay Bangar.
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 14, 2020
हिन्दी कमेंट्री पैनल
आकाश चोपड़ा, इरफान पठान (Irfan Pathan), आशीष नेहरा, निखिल चोपड़ा, जतिन सप्रू, अजीत आगरकर, संजय बांगड़ और किरण मोर
तमिल कमेंट्री पैनल
आर मुथुरमण, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, बी बालाकृष्णन, के. वी. नारायणन, आरजे बालाजी, अभिनव मुकंद, एस रमेश, एस बद्रीनाथ, हेमंग बादानी और कृष्णामाचारी श्रीकांत जैसे दिग्गज शामिल हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं