विज्ञापन
This Article is From May 23, 2018

KKR vs RR, Eliminator: कृष्णप्पा गौतम ने जो किया वह हर स्पिनर के लिए चैलेंज!

KKR vs RR, Eliminator: कृष्णप्पा गौतम ने जो किया वह हर स्पिनर के लिए चैलेंज!
कृष्णप्पा गौतम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
15 मैचों में 18 विकेट के साथ राशिद खान पहले नंबर पर
15 मैचों में 16 विकेट के साथ नारायण दूसरे स्पिनर
...पर कृष्णा उथप्पा इस मामले में दोनों से बेहतर
नई दिल्ली:

कुछ बात तो जरूर है बंदे में! बड़े-बडे़ नाम नहीं कर सके, लेकिन राजस्थान के स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में केकेआर के खिलाफ इलिमिनेटर मुकाबले (मैच रिपोर्ट) एक खास रिकॉर्ड बना दिया. स्पिनरों में अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. और इस मामल में कृष्णप्पा गौतम स्पिनरों में कहीं से आस-पास भी नहीं हैं, लेकिन यह वह कारनामा है, जिस पर गौतम अपने ऊपर फख्र कर सकते हैं. 
 

लगे हाथ आपको जानकारी दे दें कि राशिद खान टूर्नामेंट में 15 मैचों में 18 विकेट चटकाकर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. उनके बाद नंबर है सुनील नारायण और एक और अफगानी स्पिनर मुजीब-उर रहमान का. इन दोनों ने भी क्रमश: 16 और 14 विकेट चटकाए हैं. लेकिन इस सबके बावजूद इन तीनों में से कोई भी बॉलर कृष्णप्पा गौतम जैसे कारनामे को अंजाम नहीं ही दे सका.

यह सही है कि राजस्थान को एक मैच में अप्रत्याशित जीत दिलाने वाले गौतम का इस्तेमाल बल्लेबाजी में वैसा नहीं किया गया, जैसा होना चाहिए था. लेकिन गेंद के साथ इस ऑफ स्पिनर ने मैनेजमेंट का भरोसा जीता. केकेआर के खिलाफ इलिमिनेटर मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने गौतम को पहला ही ओवर थमाया. और उन्होंने झट से ही दो विकेट निकालकर मैनेजमेंट के भरोसे को सही भी साबित किया. उन्होंने पहले ही ओवर में आतिशी सुनील नारायण को चलता किया, तो तीसरे ओवर में रॉबिन उथप्पा को आउट कर केकेआर को बैकफुट पर भेज दिया. और इन दोनों विकेटों के साथ की के गौतम ने स्पेशल कारनामा भी कर दिखाया.

बता दें कि के गौतम आईपीएल में पावर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर बन गए हैं. उसने ज्यादा विकेट पेसर उमेश यादव (14), दीपक चाहर (10)  और मैक्लेनघन (9) ने ही चटकाए हैं. कृष्णा गौतम रॉबिन उथप्पा के विकेट तक पावर प्ले में 8 विकेट चटका चुके हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: