IPL 2016 : कल होगी युवी-ईशांत जैसे सितारों की नीलामी, पुणे-राजकोट टीमों पर रहेगी नजर

IPL 2016 : कल होगी युवी-ईशांत जैसे सितारों की नीलामी, पुणे-राजकोट टीमों पर रहेगी नजर

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

IPL का 9वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। 6 फरवरी को बेंगलुरू में होने वाली इस नीलामी में आईपीएल की दो नई टीमें भी शामिल होंगी। नीलामी में 351 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 230 भारतीय और 121 विदेशी खिलाड़ी हैं।

इस नीलामी में अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी गई है। 12 खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ से शुरू होगी, जिनमें युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, ईशांत शर्मा, आशीष नेहरा, धवल कुलकर्णी और स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय नाम हैं।

किस टीम के पास कितना पैसा बाकी
8 फ्रेंचायज़ियों के पास अधिकतम 66 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम बनाने का प्रावधान होता है। मगर नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद विभिन्न टीमों के पास इतनी राशि है:

  • दिल्ली डेयरडेविल्स के पास 37.15 करोड़ रुपए
  • किंग्स इलेवन पंजाब के पास 23 करोड़ रुपए,
  • केकेआर के पास 17.95 करोड़ रुपए,
  • मुंबई इंडियंस के पास 14.40 करोड़ रुपए
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 21.62 करोड़ रुपए,
  • सनराइज़र्स हैदराबाद के पास 30.15 करोड़ रुपए
  • दो नई टीमें राइज़िंग पुणे और गुजरात लॉयन्स के पास 27-27 करोड़ रुपए
नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में से 130 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने-अपने देशों के लिए खेल चुके हैं। इनमें भारत के 26, ऑस्ट्रेलिया के 29, बांग्लादेश के 5, इंग्लैंड के 7, न्यूजीलैंड के 9, दक्षिण अफ्रीका के 18, श्रीलंका के 16 और वेस्टइंडीज के 20 खिलाड़ी शामिल हैं।

कनाडा और आयरलैंड जैसे सम्बद्ध सदस्यों के अलावा 219 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले हैं। इनमें भारत के 204, ऑस्ट्रेलिया के 9, न्यूजीलैंड का एक, दक्षिण अफ्रीका के 2 और वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

8 फ़्रेचायज़ियों इस नीलामी में दो नई टीमें पुणे और गुजरात के पास अभी सिर्फ़ 5-5 खिलाड़ी है और इन्हें बाकि बचे 27 करोड़ के पर्स से ही पूरी टीम खड़ी करनी है।