युवराज सिंह को दिल्ली ने 16 करोड़ में खरीदा था (फाइल फोटो : BCCI)
टीम इंडिया में वापसी का जश्न मना रहे युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और ईशांत शर्मा के लिए 2015 का अंत अच्छा नहीं रहा। इन खिलाड़ियों को IPL-9 के लिए संबंधित फ्रेंचाइजी ने टीम से रिलीज कर दिया। अब इनके भविष्य का फैसला 9 फरवरी को होने वाली बोली में तय होगा। पिछले सीजन में दिल्ली ने युवी को 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। गौरतलब है कि आईपीएल 2016 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की विंडो 31 दिसंबर शाम पांच बजे तक थी।
जहां दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज को बाहर किया, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने वीरेंद्र सहवाग को और सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशांत शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आइए एक नजर डालते हैं कि आईपीएल टीमों ने 31 दिसंबर की डेडलाइन पर कुल कितने प्लेयर्स को रिलीज किया और कितने को रिटेन किया-
किस टीम के पास कितना पैसा बाकी है
जहां दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज को बाहर किया, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने वीरेंद्र सहवाग को और सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशांत शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आइए एक नजर डालते हैं कि आईपीएल टीमों ने 31 दिसंबर की डेडलाइन पर कुल कितने प्लेयर्स को रिलीज किया और कितने को रिटेन किया-
- 24 विदेशी खिलाड़ियों सहित 61 को टीमों ने बोली के लिए रिलीज कर दिया।
- 6 फ्रेंचाइजी टीमों ने 37 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 101 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा।
- दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज के अलावा मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, एंजेलो मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुरिंदर संधू सहित 10 को बाहर कर दिया।
- बेंगलुरू ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले जलज सक्सेना सहित सबसे अधिक 14 खिलाड़ियों को रिलीज किया।
- किंग्स इलेवन पंजाब ने विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली सहित 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया।
- कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 खिलाड़ियों और मुंबई ने जोस हेजलवुड और प्रज्ञान ओझा सहित 10 खिलाड़ियों को बाहर किया।
- हैदराबाद ने ईशांत शर्मा और डेल स्टेन सहित 9 खिलाड़ियों को बोली के लिए रिलीज कर दिया।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी को रिलीज किया।
किंग्स इलेवन पंजाब ने वीरेंद्र सहवाग को रिलीज कर दिया है (फोटो : BCCI)
किस टीम के पास कितना पैसा बाकी है
- दिल्ली डेयरडेविल्स के पास नीलामी के लिए 36 . 85 करोड़ रुपये होंगे। दिल्ली ने 29.15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
- सनराइजर्स हैदराबाद के पास 30 करोड़ 15 लाख रुपये का पर्स होगा।
- मुंबई इंडियंस के पास 14 करोड़ 40 लाख रूपये होंगे। मुंबई ने सबसे ज्यादा 51.59 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
- केकेआर के पास 17 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं।
- पंजाब और आरसीबी के पास क्रमश: 23 करोड़ और 21 करोड़ 62 लाख रुपए होंगे।
- दो नई टीमों इंटेक्स राजकोट और संजीव गोयनका की पुणे फ्रेंचाइजी के पास 27 करोड़ रुपए होंगे। उन्होंने प्रतिबंधित चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से पांच-पांच खिलाड़ी खरीदे हैं। (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा, डेल स्टेन, केविन पीटरसन, आईपीएल 2016, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, Yuvraj Singh, Virendra Sehwag, Ishant Sharma, Dale Steyn, IPL 2016, Delhi Daredevils, Kings Elevan Punjab