विज्ञापन

INDW vs SLW 4th T20I: 'शेफाली के साथ बैटिंग आंखों के लिए सुखद', स्मृति ने टी20 में वापसी पर कही बड़ी बात

India Women vs Sri Lanka Women, 4th T20I: स्मृति ने जो पारी खेली, उससे उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच बना दिया. बाद में उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती 3 मैचों में वह क्यों नाकाम रहीं

INDW vs SLW 4th T20I: 'शेफाली के साथ बैटिंग आंखों के लिए सुखद', स्मृति ने टी20 में वापसी पर कही बड़ी बात
Sri Lanka Women tour of India 2025: स्मृति मंधाना की चिर-परिचित मुस्कान लौट ही आई
X: social media

भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 के बाद खुलकर बताया कि वनडे क्रिकेट के लंबे शेड्यूल के बाद टी20 मोड में लौटना कितना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि शुरुआती मैचों में शॉट्स को अंजाम देने की कोशिश में विकेट गंवाए, लेकिन शैफाली वर्मा के साथ बल्लेबाज़ी ने सब आसान कर दिया. हाल ही में शुरुआती मैचों में फ्लॉप रहने के बाद आखिरकार भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तिरुवनंतपुरम में 80 रन की तूफानी पारी खेलकर फॉर्म हासिल कर ली ही. स्मृति ने 48 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाए. और प्लेयर ऑफ द मैच बनी स्मृति ने अपनी इस पारी सहित कई सवालों को डिकोड किया.

इस शानदार पारी पर स्मृति ने कहा, 'यह पारी खेलकर बहुत अच्छा लगा. हमने पिछले छह महीनों में काफी वनडे क्रिकेट खेला है, इसलिए पहले तीन मैचों में टी20 मोड में वापस आना थोड़ा मुश्किल था. मानसिक रूप से इतनी वनडे क्रिकेट खेलने के बाद यह एक अलग स्पेस होता है। नहीं, मुझे नहीं लगता कि यह उनके बारे में था.' क्या श्रीलंका ने कुछ अलग किया के सवाल पर, स्मृति बोलीं, 'यह बात मेरे पर ज्यादा लागू होती है. मेरे पास उनकी गेंदबाज़ी के खिलाफ योजन थी. मुझे पता था क्या करना है. शुरुआती कुछ मैचों में मैंने शायद अपने विकेट उन शॉट्स को खेलते हुए गंवा दिए जिनका मैं अभ्यास कर रही थी. मैं यहाँ जल्दी आई और कुछ चीज़ों पर काम किया, लेकिन चाहे आप कितना भी ट्रेनिंग करें, बीच में जाकर करना हमेशा अलग होता है.'

शेफाली के साथ रिकॉर्ड 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बारे में मंधाना बोलीं, 'शफाली के साथ बल्लेबाज़ी करना हमेशा आंखों के लिए सुखद होता है. जिस तरह उसने शुरुआत की, उसने मेरा काम बहुत आसान कर दिया. इससे मैं अपना समय ले सकी, स्ट्राइक रोटेट कर सकी और फॉर्म में आ सकी, जबकि उसने शुरुआत में ज़्यादातर बड़े शॉट लगाए. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से कॉम्प्लीमेंट करते हैं.हमें समझ है कि किसका दिन है और उसी के अनुसार खेलते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com