विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2023

Video: फिल्डिंग में इस दिग्गज को भी मात देती हैं ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी, भारत के खिलाफ ऐसे मचाया तहलका

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें भारत को 5 विकेट से हार मिली. भारत की हार के वैसे तो बहुत से प्वाइंट ज़िम्मेदार रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार फिल्डिंग ने भारत से जीता हुआ मैच छीन लिया.

Video: फिल्डिंग में इस दिग्गज को भी मात देती हैं ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी, भारत के खिलाफ ऐसे मचाया तहलका
फिल्डिंग में इस दिग्गज को भी मात देती हैं ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें भारत को 5 विकेट से हार मिली. भारत की हार के वैसे तो बहुत से प्वाइंट ज़िम्मेदार रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार फिल्डिंग ने भारत से जीता हुआ मैच छीन लिया. जिसमें सबसे ज़बरदस्त फिल्डिंग देखने को मिली स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) की. जिन्होंने मैच में गज़ब की फिल्डिंग स्किल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कई महत्वपूर्ण रन बचाए. देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका के महान जॉन्टी रॉड्स को भी अपनी शानदार फिल्डिंग से मात देती हुई नज़र आती हैं. 

मैच की हाईलाइट्स  

1. भारतीय टीम फिर से नॉकआउट मैच के दबाव में आ गई जिससे गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को केपटाउन में पांच रन की जीत से लगातार सातवीं बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया. भारत के खराब क्षेत्ररक्षण और कैच लपकने के मौके छोड़ने से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

2. भारत ने 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 गेंद) और जेमिमा रोड्रिग्स (43 रन, 24 गेंद) के बीच चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 69 रन की साझेदारी से उसने मैच में वापसी की.

3.भारत को अंतिम 30 गेंद में 39 रन की जरूरत थी जो ज्यादा मुश्किल नहीं था और उसके पांच विकेट बाकी थी. लेकिन बीती कहानी फिर दोहराई गई और टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी.

4.भारतीय टीम पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में भी हार गई थी और हाल में उसे राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी पराजय का सामना करना पड़ा था. नॉकआउट मैच में मिली हार के बाद भारत का वर्ल्ड खिताब के लिए लंबा इंतजार और बढ़ गया

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब

* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com