विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

रोहित शर्मा, शिखर धवन ने पाकिस्तान से हार के बाद किए भावुक ट्वीट, तो भारतीय फैन्स ने दिए ऐसे जवाब...

पाकिस्तान ने सबको चौंकाते हुए टीम इंडिया को जोर का झटका दे दिया औप पहली बार इस ट्रॉफी पर कबजा कर लिया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. फिर एक दिन बाद टीम इंडिया के कुछ धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया...

रोहित शर्मा, शिखर धवन ने पाकिस्तान से हार के बाद किए भावुक ट्वीट, तो भारतीय फैन्स ने दिए ऐसे जवाब...
INDvsPAK Final : रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टूर्नामेंट में कई अच्छी साझेदारियां कीं...
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में भाग ले रही थी. उसको इस बार भी प्रबल दावेदार बताया जा रहा था. जब फाइनल में उसका पाकिस्तान से भिड़ना तय हुआ था, तो लगभग हर एक्सपर्ट टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी करता नजर आ रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने सबको चौंकाते हुए टीम इंडिया को जोर का झटका दे दिया और पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. फिर एक दिन बाद टीम इंडिया के कुछ धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया. इनमें टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल दिखा चुके टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन भी शामिल रहे...

वास्तव में टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा .टीम इंडिया इस मुकाबले में कहीं नजर नहीं आई और पाक ने उसे हर मामले में पछाड़ा. वह 180 रनों के बड़े अंतर से हार गई. फाइनल में मिली यह हार पाकिस्तान के हाथों मिली अब तक की सबसे बड़ी हार रही. पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए...

पाकिस्तान के से हार के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों खासे उदास हैं. दोनों ने ट्वीट करके अपनी पीड़ा जाहिर की...

हार के बाद रोहित शर्मा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'जो परिणाम आया वह आदर्श नहीं है, हम सभी इससे नाखुश हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि यह एक प्रतिभाशाली क्रिकेट टीम है, एक खराब गेम से कुछ भी नहीं बदल सकता है. हम जल्द ही इससे बाहर निकल आएंगे.'
 
भारतीय टीम के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज और गोल्डन बैट हासिल करने वाले शिखर धवन ने भी हार को लेकर ट्वीट किया. धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 67.60 के औसत से 338 रन बनाए.

शिखर धवन ने फाइनल मैच में पाकिस्तान से हार के बाद लिखा, 'हमारे लिए उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं आया, लेकिन मुझे अपनी टीम पर काफी गर्व है. हमारी टीम ने खिताब को बचाने के लिए शानदार लड़ाई लड़ी, आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए प्रार्थना और समर्थन किया.'
  एक फैन की ओर से आलोचना किए जाने और झारखंड में टीम इंडिया का विरोध किए जाने की खबर पर गौरव शाही ने लिखा, 'भाई प्लीज कोई भी ARY न्यूज और दूसरे पाकिस्तानी चैनल मत देखो. मैं झारखंड से हूं और यहां किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई है. हम आप लोगों का सम्मान करते हैं."
   
फ्रेक खालिद ने लिखा, 'आप पूरी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार खेले. आप सही कह रहे हो एक खराब गेम आपको बुरी टीम नहीं बना सकता.'
  इसी तरह अन्य कई फैन्स ने टीम इंडिया का समर्थन करते हुए उस भरोसा जताया. गौरतलब है कि शिखर धवन की तरह ही रोहित शर्मा का भी फाइनल मुकाबले को छोड़कर अन्य मैचों में शानदार प्रर्दशन रहा. रोहित ने 4 मैचों में 2 अर्द्धशतक और 1 शतक के साथ 304 रन बनाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com