विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

टीम इंडिया की जीत पर सहवाग ने लिखा - 'दस गुना लगान वसूला', जानें सचिन तेंदुलकर सहित अन्य दिग्गजों ने क्या कहा

टीम इंडिया की जीत पर सहवाग ने लिखा - 'दस गुना लगान वसूला', जानें सचिन तेंदुलकर सहित अन्य दिग्गजों ने क्या कहा
वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को चिढ़ाते हुए लिखा कि दस गुना लगान वसूल लिया है
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जमकर बधाई संदेश दिए गए. अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को चिढ़ाते हुए लिखा कि भारतीय टीम ने दस गुना लगान वसूल लिया है. टीम इंडिया की जीत पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने विराट कोहली की टीम को बधाई दी. (विराट कोहली और केदार जाधव के शतक से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया)

भारत के खिलाफ रखे गए अब तक के सबसे बड़े स्कोर 351 रन के जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 7 विकेट पर 356 रन बना लिए. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली 105 गेंदों में 122 रन, तो केदार जाधव ने 76 गेंदों में 120 रनों की आतिशी पारी खेली. जाधव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. टीम इंडिया के 63 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और कमाल कर दिया.  
क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा, "चार विकेट खोने के बाद भी अद्भुत जीत दर्ज की. बहुत खूब टीम इंडिया"  
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "2017 की पहली जीत! बहुत खूब टीम इंडिया, यह नए वर्ष की बेहतरीन शुरुआत है. जीतते रहें. 
अनिल कुंबले और टीम इंडिया को बधाई. यह शानदार चेज था. केदार जाधव की पारी देखकर खुशी के आंसू आ गए.   टीम इंडिया ने वनडे इतिहास में तीसरी बार 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, Virendra Sehwag, Sachin Tendulkar, Irfan Pathan, INDvsENG ODI Series, INDvsENG Pune ODI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com