
विराट कोहली ने जीत को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोहली ने जीत को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया
भुवनेश्वर, बुमराह और स्पिनरों की खास तौर पर तारीफ की
वॉर्नर बोले, ऐसे प्रदर्शन के बाद हम जीत के हकदार नहीं थे
यह भी पढ़ें :जब रांची में हो रही बारिश के बीच विराट कोहली करने लगे डांस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हमारी टीम आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे. हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उस लिहाज से जीत के हकदार नहीं थे. वॉर्नर ने कहा कि टी20 में हमारी टीम संघर्ष क्यों कर रही है, मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है.
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए कुलदीप यादव ने कहा, शुरुआती कुछ गेंदों के बाद मैंने यह जान लिया कि एरोन फिंच के इरादे क्या हैं. ऐसे में मैंने ओवरपिच गेंद से उन्हें छकाया. मेरा ध्यान हमेशा विकेट लेने पर होता है और आखिरकार मेरे और टीम के लिए यही अहम साबित होते हैं. इस चाइनामैन गेंदबाज ने कहा कि मैच-दर-मैच मेरा आत्मविश्वास बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके मैं बेहद खुश हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं